राजस्थान

rajasthan

हैवान बना युवक, पिता को अर्धनग्न कर सड़क पर पीटा...वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2022, 4:34 PM IST

पिता को अर्धनग्न कर सड़क पर पीटा
पिता को अर्धनग्न कर सड़क पर पीटा ()

जोधपुर में एक युवक ने अपने पिता को अर्धनग्न कर सड़क पर (young man beat his father on the road) पीटा. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और फिर सोशल मीडिया पर भी अब तेजी से वायरल हो रही है. मामले की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर.जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक अपने पिता को अर्धनग्न कर बीच सड़क पर पीट (young man beat his father on the road) रहा है. बुजुर्ग पिता अपने बेटे के सामने हाथ जोड़ कर रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन युवक पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

इसके बाद रातानाडा पुलिस ने आरोपी बेटे को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार (jodhpur police arrested accused son) किया है. थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. उसे दोबारा ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद भी करवाएंगे. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक कैसे अपने पिता को हाथ पकड़ कर जबरन लेकर जाता है और एक घर के सामने रुक कर भला बुरा कहता है. फिर वहां खड़े एक स्कूटर को गिराता है. पड़ोसी को भला बुरा भी कहता है.

पिता को अर्धनग्न कर सड़क पर पीटा

पढ़ें.नागौर में विक्षिप्त व्यक्ति के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

इसके बाद एक लकड़ी उठाकर सीसीटीवा कैमरे की तरफ भी फेंकता है. इसके बाद जब पिता उसके पीछे जाते हैं तो वह उनको पीछे धकेल कर मारने का इशारा भी करता दिखता है. रविवार को सामने आया वीडियो जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र की अजीत कॉलोनी का है. वैसे तो यह पॉश कॉलोनी मानी जाती है, लेकिन एक बुजुर्ग पिता के साथ निर्ममता की हदों को पार करते बेटे को देखने पर उसकी मानसिकता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

पढ़ें.राजस्थानः भरी पंचायत में दलित युवक के सिर पर मारे उल्टे जूते, वीडियो वायरल...यहां जानें पूरा मामला

बुजुर्ग का नाम राजेंद्र गौड़ और बेटे का नाम छत्रसाल है. पड़ोसियों का कहना है कि छत्रसाल आए दिन पिता के साथ मारपीट करता है. अगर कोई बीच में बोलता है तो उसके साथ भी हाथापाई पर उतर आता है. इसे लेकर सभी परेशान हैं पुलिस में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन खानापूरी की जाती है. इस तरह की घटनाओं से पड़ोसी भी परेशान रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details