राजस्थान

rajasthan

छात्र आपस में कर रहे थे बहस, स्कूल संचालक को आया गुस्सा तो 11 वीं के बच्चे को नग्न कर पीटा...पुलिस में FIR दर्ज

By

Published : Sep 21, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:41 AM IST

School Owner hits teenager boy
स्खूल संचालक ने किशोर को पीटा ()

जोधपुर के एक स्कूल में बच्चे को बंधक (Child Kept Hostage) बनाकर पीटने का मामला रिपोर्ट हुआ है. पीटने वालों में स्कूल संचालक (School Owner) और एक कर्मचारी शामिल था. जिनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया (Case Registered) गया है.

जोधपुर: जिले के पीपाड़ कस्बे में एक छात्र के साथ स्कूल संचालक और एक कर्मचारी ने बच्चे को बंधक बना उसके साथ मारपीट की. पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी संचालक और एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. जिसमें बच्चे के कपड़े उतार कर अश्लील हरकत का भी जिक्र है.

जोधपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ होटल में दुष्कर्म

घटना पीपाड़ कस्बे के एक माध्यमिक विद्यालय में 17 सितंबर की है. पीड़ित छात्र के पिता ने विद्यालय संचालक (School Owner)और एक कर्मचारी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दी है.

परिजन में बताया कि 17 सितंबर को लंच के बाद बच्चे एक जगह बैठे थे इस दौरान उसके पुत्र व अन्य बच्चों के बीच बातचीत हो रही थी. उनका पुत्र अपनी गाड़ी से स्कूल जाता है इसको लेकर कहासुनी हुई.इस कहासुनी के दौरान विद्यालय के कर्मचारी ने पीड़ित छात्र को आपा खोते देख लिया. जिस पर उसने तुरंत उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और संचालक को भी इसकी सूचना दी. जिस पर संचालक ने सभी बच्चों के सामने ही उसे लात से मारा.

जिसके बाद छात्र पानी के टांके में गिर गया. जहां से उसे उठाकर कमरे में लाकर पटका और उसके कपड़े उतार कर मारपीट की. आरोप है कि पीड़ित किशोर के साथ अश्लील हरकत भी की गई.

पीड़ित लगातार लगाता रहा गुहार

इस दौरान पीड़ित छात्र स्कूल संचालक से अपनी गलती पूछता रहा. आरोप है कि उसकी एक न सुनी गई और उस पर ताबड़तोड़ वार किया जाता रहा. बच्चे का सिर दीवार भिड़ा दिया गया. पीठ पर डंडे से वार किया गया

पिता के अनुसार पीठ पर आज भी निशान है. छुट्टी के बाद छात्र निकला तो उसे ऑफिस में बुलाकर धमकाया गया कि घर पर उसे कुछ बताना नहीं है. धमकी से सहमे बच्चे ने घर पर कुछ नहीं बताया.

संचालक ने पिता से बेटे की शिकायत की

छात्र के पिता को फोन कर संचालक ने बच्चे को सुधारने का निर्देश दिया. पिता ने भी बच्चे की गलती को स्वीकार किया. जिसके बाद बच्चा अगले दिन वह फिर स्कूल गया जहां उसे अन्य छात्रों के सामने शर्मिंदगी महसूस हुई. फिर रविवार को उसे बुखार आ गया. सोमवार मां के पूछने पर उसने चलने में दिक्कत बताई. जिस पर मां ने उसका शरीर देखा तो जगह-जगह पर निशान थे.

संचालक ने मानने से किया इनकार

इसके बाद पिता ने स्कूल संचालक से बात की लेकिन वह यह मानने को तैयार नही हुआ कि इतना कुछ हो गया है. आखिरकार पीड़ित छात्र के पिता ने सोमवार देर शाम थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.

संचालक मेरा परिचित लेकिन हद कर दी
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल संचालक गोबर सिंह अनुशासन के नाम पर आए दिन बच्चों के साथ मारपीट करता रहता है. वह उसका परिचित भी है. उनका कहना है- हमने कभी भी किसी भी बात को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं करवाई. लेकिन जिस तरीके से मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई और उसके साथ जो हरकतें की गईं जिसके खिलाफ एक्शन जरूरी था.

Last Updated :Sep 21, 2021, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details