राजस्थान

rajasthan

दुधमुंहे बच्चे के लिए सोनू सूद ने जोधपुर भेजा एंफेमिल मिल्क, मां है कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 26, 2021, 10:59 AM IST

Updated : May 26, 2021, 9:26 PM IST

कोरोना काल में सोनू सूद लोगों की मदद के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार रात सोनू सूद फाउंडेशन के जोधपुर के सहयोगियों ने कोरोना संक्रमित मां के 3 माह के नवजात के लिए एंफेमिल मिल्क उपलब्ध करवाया है. यह दूध सोनू फ्लाइट से भिजवाया था.

सोनू सूद ताजा खबर , नवजात के लिए भेजा एंफेमिल मिल्क,  मां है कोरोना पॉजिटिव, Sonu Sood latest news , sent enfamil milk for newborn, Sonu Sood Foundation,  Jodhpur news
सोनू सूद ने नवजात के लिए भेजा एंफेमिल मिल्क

जोधपुर. कोरोना काल के इस दौर में लोगों को लगातार मदद पहुंचा रहे अभिनेता सोनू सूद ने जिले में एक कोरोना संक्रमित मां के 3 माह के नवजात के लिए एंफेमिल मिल्क उपलब्ध करवाया है. मंगलवार रात सोनू सूद फाउंडेशन के जोधपुर के सहयोगियों ने यह दूध मां तक पहुंचाया. दूध पाकर परिजनों ने उनका धन्यवाद दिया है.

सोनू सूद ने नवजात के लिए भेजा एंफेमिल मिल्क

फाउंडेशन के हितेश जैन ने बताया कि जोधपुर के अशोक कुमार ने सोनू सूद को ट्वीट किया था कि उनके पड़ोस में रहने वाली एक कोरोना संक्रमित मां अपने बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही है. इस स्थिति में जो दूध नवजात को दिया जाता है, वह जोधपुर में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. क्या वे उनकी मदद कर सकते हैं. इस पर सोनू सूद ने दिल्ली से नवजात को पिलाए जाने वाले एंफेमिल मिल्क के डिब्बे लेकर फ्लाइट से किशनगढ़ भिजवाए.

पढ़ें:अभिनेता सोनू सूद ने की श्रीगंगानगर के महिला की मदद, भेजे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन

यह जानकारी जोधपुर के सोनू सूद फाउंडेशन के हितेश जैन और राजवीर कछवाह को दी गई. उन्होंने बताया कि वे फ्लाइट के टाइम पर किशनगढ़ पहुंच गए और फिर वहां से दूध लेकर मंगलवार रात को जोधपुर पहुंचे और परिवार तक दूध पहुंचा दिया. इससे पहले भी सोनू सूद फाउंडेशन ने कुछ दिन पहले ही जोधपुर एम्स में भर्ती एक ब्लैक फंगस के रोगी के लिए 10 इंजेक्शन भिजवाए थे.

6 माह तक के नवजात के लिए एंफेमिल

कई ऐसे नवजात होते हैं जिन्हें किसी बीमारी के चलते मां के दूध से वंचित होना पड़ता है. ऐसी स्थिति में उन्हें इंफेमिल मिल्क पिलाना रहता है. बताया जाता है कि इस दूध पाउडर में मां के दूध जितने पोष्टिक अवयव होते हैं जो नवजात के लिए गुणकारी होते हैं.

Last Updated : May 26, 2021, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details