राजस्थान

rajasthan

NCC कैडेट श्रेष्ठा माथुर और जया नेगी का जोधपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत, पीएम से मिला है सम्मान

By

Published : Feb 5, 2022, 4:45 PM IST

गणतंत्र दिवस की परेड में एनसीसी कैडेट (NCC Cadets in Republic Day Parade) के रूप में शामिल हुई जोधपुर की श्रेष्ठा माथुर और जया नेगी के गृह जिला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. दोनों छात्राओं ने बताया कि अपनी बटालियन के साथ मार्चपास्ट करना (March Past With Battalion) गर्वित पल था.

Grand Welcome To Shrestha Mathur and Jaya Negi In Jodhpur
श्रेष्ठा माथुर और जया नेगी का जोधपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत

जोधपुर. गणतंत्र दिवस की परेड में एनसीसी कैडेट के रूप में (NCC Cadets in Republic Day Parade) शामिल हुई जोधपुर की दो कैडेट का शनिवार को गृह जिला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जोधपुर के एनसीसी के 8 कैडेटों में से 2 महिला कैडेटों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सम्मानित हुई हैं.

सीनियर ऑफिसर प्रदीप वैष्णव ने बताया कि रिपब्लिक डे आरटीसी वर्कशॉप पीएम रैली कार्यक्रम में दिल्ली के अंदर परेड में शामिल होने के लिए जोधपुर से एनसीसी के 8 कैडेट गए थे. जिनमें से 2 महिला कैडेट श्रेष्ठा माथुर और जया नेगी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस पर उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से सम्मानित (Honored by Prime Minister) भी किया गया. इन कैडेट के जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर परिजनों के साथ ही एनसीसी के अधिकारी और छात्रों ने स्वागत किया.

श्रेष्ठा माथुर और जया नेगी का जोधपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान के NCC कैडेट्स ने फ्लैग एरिया में हासिल किया पहला स्थान, श्रेष्ठा बेस्ट कैडेट

साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ रेलवे स्टेशन से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर तक पहुंचे. जहां पर उन्होंने गुलाल होली खेली. इस दौरान उनका सम्मान किया गया. श्रेष्ठा ने बताया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षां मंत्री से इंटरेक्ट करना अपने आप में बडा अनुभव था. राजस्थान से कुल 57 कैडेट गए थे जिसमे 8 जोधपुर से गए थे. जयानेगी ने बताया कि इस बार राजस्थान को पहला नंबर मिला है. अपनी बटालियन के साथ मार्चपास्ट करना (March Past With Battalion) गर्वित पल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details