राजस्थान

rajasthan

Legend League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया, यूसूफ पठान का जलवा

By

Published : Oct 1, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 9:51 AM IST

Legend League Cricket

जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए लीजेंड लीग क्रिकेट (Legend League Cricket) के पहले मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया. भीलवाड़ा किंग्स की ओर से ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए यूसूफ पठान ने 39 रन बनाए साथ ही दो विकेट चटकाए.

जोधपुर. बरकतुल्लाह स्टेडियम में हो रहे लीजेंड लीग क्रिकेट के पहले मैच में शुक्रवार रात को भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हराकर मैच जीत लिया. भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला लिया है, पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. गुजरात जायंट्स ने भीलवाड़ा किंग्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवरों में 187 रनों का लक्ष्य दिया.

गेल और यशपाल शर्मा ने खेली आतिशी पारी: गुजरात जायंट्स के सलामी बल्लेबाजी क्रिस गेल ने आतिशी पारी खेलते हुए 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. गेल 40 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 68 बनाकर आउट हो गए. साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाज यशपाल सिंह ने भी 37 गेंदों पर 6 चौके और 2 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. यूसूफ पठान ने दो ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके तो वहीं एस श्रीसंस, सुदीप त्यागी, जैसल करिया और शेन वॉटसन को एक-एक विकेट मिले. दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतक के बदौलत गुजरात जायंट्स ने भीलवाड़ा किंग्स को मैच जीतने के लिए 187 रनों की लक्ष्य दिया.

दर्शकों से भरा स्टेडियम

पढ़ें:Legends League: दिव्या मदेरणा से गहलोत की खीज, मदेरणा के अलावा सभी विधायकों को दिए पास

भीलवाड़ा ने दो गेंद शेष रहे मुकाबला जीता: गुजरात जायंट्स के 187 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत दी. भीलवाड़ा किंग्स के सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफ़ील्ड ने 37 गेंदों पर 40 रन और मोर्ने वैन वायको ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम को ठोस शुरूआत दी. जिसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए यूसुफ पठान और जेसल करिया ने 39-39 रनों की आक्रामक पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए. अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए कप्तान इरफान पठान ने 14 गेंदो 1 छक्का और 2 की सहायता से 26 रन बनाकर टीम को 2 गेंद शेष रहते ही मैच जीता दिया. गुजरात जायंट्स के लिए सबसे अधिक विकेट ग्रीम स्वान ने लिया. ग्रीम स्वान ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. 39 रनों की पारी और दो विकेट लेने वाले यूसूफ पठान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बरकतुल्लाह स्टेडियम

दस बजे बाद साउंड बंद हुआ तो हुआ क्रेज खत्म:वहीं,7:30 बजे मैच शुरू होने के साथ ही हर चौके छक्के पर साउंड के साथ शूटिंग से स्टेडियम में दर्शकों ने खूब आनंद लिया. यह क्रम लगातार चला लेकिन रात 10:00 बजे बाद साउंड बंद कर दिए गए. जिसके बाद नीरसता छाने लगी. कई लोग चले भी गए. आयोजकों ने हाईकोर्ट की व्यवस्था के तहत साउंड बंद कर दिया. तो स्टेडियम में मैच का रोमांच खत्म हो गया. जिसको लेकर लोग भी उदास हुए.

पढ़ें: Road Safety World Series : ओझा और इरफान ने इंडिया लीजेंड्स को फाइनल में पहुंचाया

पल्ला झांडने वाले वैभव मिले दर्शकों से: बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हो रहे मैच के आयोजन से पूरी तरह से पल्ला झाड़ने वाली राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी बॉक्स में बैठे नजर आए. वैभव गहलोत ने स्टेडिमम में बैठे कुछ दर्शकों से साथ बातचीत की. इस दौरान नारेबाजी भी हुई. जिसके बाद लोगों ने असमंजस की स्थिति बन गई. बता दें कि वैभव गहलोत ने खुद कांग्रेस नेताओं को टिकट देने की जानकारी फेसबुक से लोगों को दी जो चर्चा बन गई.

स्टेडियम में मौजूद दर्शक

आज भज्जी और गंभीर के बीच मुकाबला: शनिवार को जोधपुर में लीग का दूसरा मैच होगा यह मैच मनिपाल टाइगर्स और इंडिया कैपिटल के बीच होगा. कैपिटल के कैप्टन गौतम गंभीर है उनके साथ रोस टेलर, जेक कैलिस, पंकज सिंह, रवि बोपारा जैसे खिलाड़ी मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि टाइगर्स के कैप्टन देश के जाने माने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हैं. जिनकी टीम में मोहम्मद कैफ, रोमेश कालूवितरना, मुथैया मुरलीधरण, ब्रेट ली और लांस क्लूजनर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं.

Last Updated :Oct 1, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details