राजस्थान

rajasthan

Jodhpur NCB Action on Marijuana Smuggling : पश्चिम बंगाल से आया 200 किलो गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2022, 3:02 PM IST

जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Jodhpur Narcotics Control Bureau) की टीम ने भरतपुर जिले के डीग कस्बे से ट्रक में 29 कट्टों में भरा हुआ 200 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jodhpur NCB Action on Marijuana Smuggling
पश्चिम बंगाल से आया 200 किलो गांजा

जोधपुर.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर (Jodhpur Narcotics Control Bureau) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो किलो गांजा जब्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गांजा पश्चिम बंगाल से लाया गया था. मामले में अलवर के रहने वाले सराजुदीन और ललित सिंह से पूछताछ की जा रही है.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर एसडी जम्बोत्कर ने बताया कि ब्यूरो को इस बात की जानकारी मिली थी कि पश्चिमी बंगाल के बीरपाडा से ट्रक के जरिए 200 किलो गांजे की खेप रवाना हुई है. यह खेप अलवर जानी है. जिस पर ब्यूरो की टीम ने (200 kg marijuana confiscated in Bharatpur) भरतपुर जिले के डीग कस्बे से निकलते हुए ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: 350 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

तलाशी के दौरान ट्रक में 29 कट्टों में भरा हुआ 200 किलो से ज्यादा गांजा बरामद (Jodhpur NCB Action on Marijuana Smuggling) किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जोनल डायरेक्टर के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में गांजा की खपत बड़ी मात्रा में होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details