राजस्थान

rajasthan

मछलियों को दाना डालने का कहकर घर से निकली थी डिस्कॉम की जेईएन, कायलाना झील में मिला शव

By

Published : Jun 18, 2022, 5:58 PM IST

जोधपुर डिस्कॉम में जेईएन का शव शनिवार को कायलाना झील में (JEN dead body found in Kaylana lake of Jodhpur) मिला. पुलिस और गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. उसके पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान की गई. मृतका की पुत्री ने शव की शिनाख्त की. पुत्री का कहना है कि उसकी मां सुबह मछलियों को दाना डालने का कहकर घर से निकली थी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह झील में कैसे गिरी.

Discom JEN dead body found in Kaylana lake of Jodhpur
मछलियों को दाना डालने का कहकर घर से निकली थी डिस्कॉम की जेईएन, कायलाना झील में मिला शव

जोधपुर.जोधपुर डिस्कॉम की एक जेईएन का शव शनिवार दोपहर कायलाना झील में मिला है. झील के पास से निकल रहे लोगों को पानी पर कुछ नजर आया, तो स्थानीय गोताखोरों व पुलिस को सूचित किया. जिस पर पुलिस व गोताखोर मौके पर पहुंचे. शव को बाहर (JEN dead body found in Kaylana lake of Jodhpur) निकवाया. शव की पहचान शहर राईका बाग स्थित पुराने पब्लिक पार्क निवासी वंदना बंसल के रूप में हुई है.

मृतका की बेटी ने एमडीएम मोर्चरी पहुंच कर शव की शिनाख्त की. राजीव गांधी थाना के सहायक उपनिरीक्षक पाबूदान सिंह ने बताया कि झील के पास ही मृतका की कार खड़ी थी. गोताखोरों के शव को बाहर निकालने पर मिले दस्तावेज से मृतका के नाम का पता चला. परिजनों से संपर्क किया गया. मृतका की पुत्री ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सुबह 9 बजे घर से निकली थी. तब उसने मछलियों को दाना डालने जाने की बात कही थी. इन दिनों विभाग से करीब एक माह से छुट्टी पर चल रही थी. वंदना बंसल ने आत्महत्या की है या पांव फिसलने से झील में गिरी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पढ़ें:जोधपुर के कायलाना झील में मिला युवक का शव, रीट की परीक्षा अच्छी नहीं जाने से परेशान था युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details