राजस्थान

rajasthan

बदमाश ने पार्सल देने के बहाने महिला को बुलाया घर से बाहर, गले पर झपट्टा मार लूट ले गया चेन

By

Published : Jul 13, 2019, 6:14 PM IST

जोधपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार शातिर बदमाश ने कुरिअर बॉय बनकर पार्सल देने के बहाने महिला को घर से बाहर बुलाया और महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

जोधपुर. शहर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अज्ञात युवक द्वारा चेन लूटने का मामला सामने आया है. प्रकरण के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमला नेहरू नगर में एक कुरिअर बॉय बन कर आया एक युवक पार्सल देने के बहाने घर के अंदर से एक महिला को बाहर बुलाया और हस्ताक्षर कराने के बहाने मौका देखकर महिला के गले पर झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गया. लूट की शिकार हुई महिला ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी और पति ने प्रतापनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है.

जोधपुर में दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

प्रतापनगर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह के अनुसार कमला नेहरू नगर निवासी दिलीप जांगिड़ ने थाने में रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उसकी मां कमला देवी घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान एक काले रंग की बाइक पर हेलमेट पहने युवक उनके घर के बाहर आकर रुका और कमला देवी से कहा कि वह कुरिअर कंपनी से आया है, उनका कोई पार्सल आया है.

जिसके बाद कमला देवी ने अपनी पुत्रवधू को आवाज लगा कर बाहर बुलाया और कहा कि कोई पार्सल आया है. हस्ताक्षर करके ले लो. जिसके बाद हस्ताक्षर करने के लिए जैसे ही महिला आगे बढ़ी तो अज्ञात युवक ने उसके गले में झपट्टा मारकर करीब डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन छीन ली और बाइक लेकर मौके से फरार हो गया.

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश की जा रही है.

Intro:जोधपुर
जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अज्ञात युवकों द्वारा चेन लूटने का मामला सामने आया है जहां प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कमला नेहरू नगर में एक कूरियर बॉय बंद कर युवक पार्सल देने के बहाने घर के अंदर से एक महिला को बाहर बुलाया और हस्ताक्षर कराने के बहाने मौका देखकर महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गया दिनदहाड़े हुई लूट की शिकार महिला ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी और पति ने प्रतापनगर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है।


Body:प्रतापनगर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह के अनुसार कमला नेहरू नगर निवासी दिलीप जांगिड़ ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया है कि गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे उसकी मां कमला देवी घर के बाहर खड़ी थी इसी दौरान एक काले रंग की बाइक पर हेलमेट पहने युवक उनके घर के बाहर आया और कमला देवी को कहा कि वह कोरिअर कंपनी से आया है, उनका कोई पार्सल आया है। जिसके बाद कमला देवी ने अपनी पुत्रवधू को आवाज लगा कर बुलाया और कहा कि पार्सल आया हुआ है हस्ताक्षर करके ले लो ।जिसके बाद हस्ताक्षर करने के लिए जैसे ही महिला झुकी तो अज्ञात युवक ने उसके गले में झपट्टा मारकर करीब डेढ़ तोले वजनी सोने की चेन छीन ली और बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।


Conclusion:बाईट रणजीत सिंह सब इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details