राजस्थान

rajasthan

Jodhpur Rape Case: गुड-टच, बैड-टच ने खोली पोल...मासूम के साथ चार साल पहले डांस टीचर ने किया था गलत काम

By

Published : Mar 24, 2022, 1:33 PM IST

जोधपुर में चार साल पहले स्कूल में डांस टीचर के 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (dance teacher raped minor four years back in jodhpur) का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत पुलिस में करवाई है. जब पीड़िता की मां उसे गुड-टच और बैड-टच के बारे में समझा रही थी तब बच्ची ने अपने साथ हुए गलत काम के बारे में बताया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dance teacher raped minor four years back in jodhpur
मासूम के साथ चार साल पहले डांस टीचर ने किया था गलत काम

जोधपुर.शहर के माता का थान क्षेत्र में सामने आए चार साल की बालिका से दुष्कर्म (dance teacher raped minor 4 years back in jodhpur) के मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है. राज्य बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में पुलिस से पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. अध्यक्ष संगीता बेनिवाल ने बताया कि बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में अधिकारी से जांच की तथ्यात्मक रिपेार्ट मांगी है. साथ ही जोधपुर की बाल कल्याण समिति को भी इस प्रकरण में निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही इस मामले में पुलिस आज पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत दर्ज करवाएगी.

चार साल पहले किया था दुष्कर्म: पुलिस ने मामलें में बुधवार को पीड़िता के साथ मौके का मुआयना किया. इस दौरान ये बात सामने आई है कि, छोटे परिसर में सचालित होने वाले स्कूल में चार साल पहले वार्षिक समारेाह (rape in jodhpur during school annual program) था. जिसके लिए काफी बच्चे हॉल में एकत्र हुए थे. उसी हॉल में पीड़िता ने घटना होने की बात कही है. समारोह वाले दिन स्कूल में पीड़िता की मां भी मौजूद थी, जो खुद भी उसी स्कूल में तीन साल तक टीचर रही थी. एक साल पहले ही उसे हटाया गया था. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि बच्ची उस समय एलकेजी में पढ़ती थी.

जोधपुर में चार साल पहले बच्ची से रेप का मामला

पढे़ं-नाबालिग बालिका ने टांके में कूदकर दी जान, परिजनों ने एक युवक पर लगाए रेप और ब्लैकमेल करने के आरोप

कोरियोग्राफर को इतने छोटे बच्चे की क्लास नहीं दी जाती थी. पुलिस इसको लेकर भी जांच कर रही है. पुलिस ने स्कूल के स्टाफ बच्चों से भी बात कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की हैं. ये बात भी सामने आई है कि कोरियोग्राफर एक स्कूल में ही नहीं बल्कि कई स्कूलों में डांस सिखाता था. गौरतलब है कि माता का थान थाना क्षेत्र में पीड़िता की मां ने अपनी चार साल की बच्ची के साथ साल 26 फरवरी 2018 में स्कूल के वार्षिक समारोह में कोरियाग्राफर ने गलत काम किया था. हाल ही में जब वो अपनी बेटी को गुड टच बैड टच की जानकारी दे रही थी तब उसने बताया कि डांस टीचर ने उसके साथ गलत काम किया था. जिसके बाद वो थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details