राजस्थान

rajasthan

जोधपुरः स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत निगम ने साइकिल रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

By

Published : Mar 7, 2021, 7:56 PM IST

जोधपुर में रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से निकाली गई.

Cycle rally in Jodhpur, जोधपुर में साइकिल रैली
साइकिल रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

जोधपुर.स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम उत्तर की ओर से रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. नगर निगम और बाइकिंग क्लब ऑफ जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में मेहरानगढ़ किले से यह साइकिल रैली रवाना की गई.

साइकिल रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

पढ़ेंःमैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि स्वच्छता के संदेश को दैनिक जीवन में उतारने के लिए आमजन को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम उत्तर की ओर से रविवार को सुबह 6:30 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा में कल से मंत्री और विधायकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

साईकल रैली मेहरानगढ़ पार्किंग से रवाना होकर यह साइकिल रैली नागोरी गेट चौराहा, महामंदिर चौराहा, मंडोर रोड, पावटा रोड होते हुए उम्मेद गार्डन पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान रास्ते में बाइकिंग क्लब ऑफ जोधपुर और नगर निगम कार्मिकों की ओर से लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details