राजस्थान

rajasthan

जोधपुर में 'पास पॉलिटिक्स'...भाजपाई वैभव का पूतला फूंकने आए, कांग्रेसी पूतला लेकर भाग गए

By

Published : Oct 2, 2022, 8:38 PM IST

BJP Protest in Jodhpur
BJP Protest in Jodhpur ()

भाजपा ने वैभव गहलोत और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान गई गंभीर आरोप लगाए. ये पूरा बवाल लीजेंड लीग क्रिकेट मैच के पास को लेकर हुआ. लेकिन इस दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला, जहां भाजपाई वैभव का पूतला फूंकने आए थे. इसी दौरान कांग्रेसी पूतला लेकर भाग गए.

जोधपुर.राजस्थान के जोधपुरशहर में हो रहे क्रिकेट मैच को लेकर जनता में रोमांच चरम पर है, तो दूसरी ओर इन मैचों को लेकर राजनीति भी जोरों पर है. खासतौर से 'पास पॉलिटिक्स' जोरों पर हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत और आरसीए पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए (BJP Protest in Jodhpur) रविवार शाम को वैभव गहलोत का पुतला जलाने की घोषणा की, लेकिन भाजपाइयों की स्थिति उस समय अजीबोगरीब हो गई जब पुतला जलाने से पहले ही कांग्रेस के कार्यकर्ता पुतला लेकर भाग गए.

उसके बाद गुस्साए भाजपाइयों के पास सिवाय नारेबाजी के कोई चारा नहीं बचा. उन्होंने जमकर वैभव गहलोत के विरुद्ध नारेबाजी की. उसके बाद एक डंडे पर कपड़ा लपेट कर नया पुतला बनाकर जलाया. आरोप लगाया कि प्रशासन के सहयोग से कांग्रेसी पुतला लेकर भागे. भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने बताया कि बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में (Barkatullah Khan Stadium Jodhpur) हो रहे क्रिकेट मैच में तुष्टिकरण की नीति अपनाई जा रही है.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने क्या कहा...

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और एक समुदाय विशेष को ही फ्री पास दिए जा रहे हैं, जबकि यह आयोजन शहर का है. स्टेडियम में 100 रुपये में एक पानी की बोतल और 60 रुपये की कचोरी दी जा रही है. महंगाई का रोना रोने वाली कांग्रेस शहर की जनता को लूट रही है. लुटेरों को इस आयोजन का जिम्मा दे दिया गया है. हम सरकार से मांग करते हैं कि आरसीए के कार्यकलापों की जांच की जाए.

पढ़ें :Legends League 2022 : जोधपुर पहुंची टीमें, RCA अध्यक्ष ने स्टेडियम का लिया जायजा

गौरतलब है कि लीजेंड लीग क्रिकेट के मैच (Legends League 2022) के पहले दिन से ही पास पॉलिटिक्स चल रही है. शुरुआत में कांग्रेस से नहीं पास को लेकर परेशान रहे. लेकिन बाद में वैभव गहलोत ने खुद ही विधायकों और जिला अध्यक्षों को दिए गए पास की सूची फेसबुक पर जारी कर दी. इसके बाद से पास पॉलिटिक्स लगातार चर्चा में बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details