राजस्थान

rajasthan

देश के वर्तमान हालात पर प्रधानमंत्री को स्थिति साफ करनी चाहिएः गहलोत

By

Published : Jan 9, 2020, 7:35 PM IST

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में सीएए, एनआरसी और एनआरपी को लेकर जो हालात बने हैं, वह बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ जिस तरीके से बर्बरता की गई है, वह सामान्य बात नहीं है.

सीएम अशोक गहलोत न्यूज, CM Ashok Gehlot News
सीएम अशोक गहलोत

जोधपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि देश में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनआरपी को लेकर जो हालात बने हैं, वह बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में जो हमला हुआ है वह बहुत बड़ी घटना है.

जोधपुर दौरे पर सीएम अशोक गहलोत

सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ जिस तरीके से बर्बरता की गई है, वह सामान्य बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. गहलोत ने कहा कि देश की राजधानी में ऐसी घटना होती है, लेकिन सरकार कुछ नहीं करती है और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि देश के राजधानी की यह स्थिति क्यों है, ऐसे हालात में प्रधानमंत्री का नैतिक दायित्व है कि वह खुद सामने आए और जनता के सामने स्थिति साफ करें जिससे कि स्थितियां सुधर सके.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी : प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में सचिन पायलट के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, गहलोत से एक कदम पीछे

गहलोत ने कहा कि देश के जो वर्तमान हालात हैं, उसकी सही जानकारी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को नहीं है. उन्होंने कहा कि युवा सड़कों पर हैं, इसके लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री आगे आएं और स्थिति साफ करें. बता दें कि गुरुवार को जोधपुर के एक शोक सभा में भाग लेने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जाते समय मीडिया से बात करते हुए यह बात कही.

Intro:


Body:जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में नागरिकता संशोधन बिल एनआरसी और एनआरपी के चलते जो हालात बन पड़े हैं और बहुत खतरनाक है जेएनवीयू में जो हमला हुआ है वह बहुत बड़ी घटना है विश्वविद्यालयों में जिस तरीके से छात्रों के साथ बर्बरता की गई है वह सामान्य बात नहीं है यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। नकाबपोश यूनिवर्सिटी में हमला करें देश की राजधानी में ऐसी घटना होती है लेकिन सरकार कुछ नहीं करती है पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी है ऐसा नहीं होना चाहिए।। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए था। लेकिन नही लिया गया।।देश की राजधानी की यह स्थिति क्यो है। ऐसे हालात में प्रधानमंत्री का नैतिक दायित्व है कि वह खुद सामने आए और जनता के सामने स्थिति साफ करें जिससे कि स्थितियां सुधर सके। गुरुवार को एक शोक सभा मे भाग लेने आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वापस जयपुर जाते समय मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के जो वर्तमान हालात है उसकी सही जानकारी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को है ही नहीं युवा सड़कों पर है इसके लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री आ गया है और कन्फ्यूजन की स्थिति साफ करे।
बाईट अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details