राजस्थान

rajasthan

सलमान के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ने कांस्टेबल को उड़ाया

By

Published : Aug 6, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 11:37 AM IST

car hit constable in jodhpur

जोधपुर में शुक्रवार देर रात नाके पर तैनात कांस्टेबल को एक कार ने टक्कर मार (car hit constable in jodhpur) दी. हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी वकील को हिरासत में ले लिया है.

जोधपुर.शहर पुलिस के नाका संख्या तीन पर देर रात तैनात पुलिस कांस्टेबल को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार (car hit constable in jodhpur) दी. जिसके चलते 27 वर्षीय कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना से जोधपुर पुलिस में शोक की लहर छा गई. पुलिस आरोपी कार चालक अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया है.

सलमान खान के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ने मारी टक्कर- लड़ा थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि आरोपी अधिवक्ता महिपाल विश्नोई को हिरासत में ले लिया है. महिपाल विश्नोई हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान के विरुद्ध विश्नोई समाज के अधिवक्ता के रूप कोर्ट में केस लड़ने से चर्चा में रहे हैं. प्रदेश सरकार ने राजकीय अधिवक्ता के रूप में भी नियुक्ति दे रखी है.

कांस्टेबल को कार ने मारी टक्कर

पढ़ें- Jaipur Nagar Nigam : कार्रवाई करने गई निगम की टीम पर पथराव...वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित नाका संख्या 3 पर रात को ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल केतू बालेसर निवासी रमेश सारण डिवाइडर पर खड़ा था. इस दौरान 100 से ज्यादा की स्पीड से आई कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार उछल कर डिवाइडर पार जा गिरी. करीब 15 फिट रेलिंग भी टूट गई.

रात को मौके पर तैनात एएसआई कानाराम ने बताया कि रात करीब 11.40 बजे कार की स्पीड बहुत तेज थी. हम रात को कांस्टेबल को एम्स लेकर गए, जहां उसके सिर, रीढ़ की हड्डी सहित जगह चोटें आईं. एम्स के डॉक्टर्स ने रात को काफी प्रयास किए लेकिन उसे बचा नहीं पाए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रमेश के परिजन जोधपुर एम्स पहुंच चुके हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ सहित सभी आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर श्रद्धांजलि दी.

क्षतिग्रस्त कार

लोहे की रेलिंग तोड़ सड़क पार गई कार- नाका नंबर तीन पर तैनात रमेश सारण टॉर्च लेकर ड्यूटी कर रहे थे और वे डिवाइडर पर खड़े थे. उसके आगे बैरिकेड लगा हुआ था. तेज गति से आई कार सीधे डिवाइडर से भिड़ी, जिससे रमेश नीचे गिर गए और रफ्तार से आई कार डिवाइडर और रमेश को टक्कर मार दी. इससे रमेश हवा में उछल कर लोहे के पाइप पर गिर गए. कार लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के उस पर जा गिरी. जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस कर्मी रमेश को एम्स लेकर गए.

Last Updated :Aug 6, 2022, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details