राजस्थान

rajasthan

Jodhpur Railway Station: सिटी रेलवे स्टेशन की बदल जाएगी सूरत...500 करोड़ में मिलेगा एयरपोर्ट सा लुक

By

Published : Aug 2, 2022, 9:52 PM IST

Jodhpur Railway Station
सिटी रेलवे स्टेशन की बदल जाएगी सूरत. ()

जोधपुर के सिटी रेलवे स्टेशन (Jodhpur Railway Station) की मौजूदा इमारत आने वाले दिनों में इतिहास के पन्नों मे सिमटकर रह जाएगी. इसकी जगह रेलवे भव्य और लग्जरी का एहसास कराने वाली इमारत का निर्माण करेगी. इस पर रेलवे की तरफ से करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

जोधपुर.सिटी रेलवे स्टेशन (Jodhpur Railway Station) की मौजूदा भव्य इमारत अब तस्वीरों में सिमट कर रह जाएगी. रेलवे ने अब बढ़ते यात्री भार को ध्यान में रखते हुए 500 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेशन की मौजूदा इमारत की जगह एक भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन के निर्माण की तैयारी कर ली है. एयरपोर्ट की तरह नई इमारत बनेगी. इसके लिए रेल मंत्रालय ने राशि मंजूर कर दी है. साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अक्टूबर में इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. इसके तहत अत्याधुनिक भवन बनेगा. साथ ही एअरपोर्ट जेसी सुविधाएं मिलेंगी.

जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के सिटी स्टेशन की सूरत पूरी तरह से बदलने के लिए रेलवे की पूरी तैयारी है. खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यह चाहते हैं. रेलमंत्री की मंशा के अनुरूप रेलवे ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण के माध्यम से जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की इबारत लिख दी है. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो रही है तथा सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल अक्टूबर से काम शुरू होगा. डीआरएम का कहना है कि मौजूदा इमारत की बनावट देश के प्रमुख स्टेशनों की भव्य इमारतों की फेहरिस्त में शुमार है. लेकिन रेलवे ने आने वाले वर्षों में जनसंख्या के साथ बढ़ते रेल ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

जोधपुर रेलवे स्टेशन की बदल जाएगी सूरत...

प्रमुख इमारत होगी पांच मंजिलाःनई इमारत ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी. जिसमें प्रमुख कार्यालय, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉन्ज, स्टेशन मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय शामिल होगा. साथ ही अन्य कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर तथा अन्य मंजिलों पर एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खानपान की स्टॉल्स और स्थानीय उत्पादों की स्टॉल्स लगाना प्रस्तावित है. इसी प्रकार रेलवे स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला होगा. जहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें. Railway In Ajmer: अजमेर के आर्थिक विकास में रेलवे का है बड़ा योगदान, जानिए कैसे!

प्लेटफार्म को जोड़ने वाला एयर कॉनकोर्स बनेगा, जो रेलवे स्टेशन पर स्थित सभी प्लेटफॉर्म्स से कनेक्ट रहेगा. जहां पर यात्री खड़े रह सकेंगे और अपनी गाड़ी आने के बाद प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे. स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा, जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी. रेलवे स्टेशन पर हाई सिक्योरिटी सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. पूरा रेलवे स्टेशन परिसर सीसीटीवी कैमरा की नजर में होगा.

वाहनों के आवागमन का बनेगा कॉरिडोरःनए सिरे से तैयार होने के बाद रेलवे स्टेशन की तस्वीर एक एयरपोर्ट की तरह नजर आएगी जहां वाहनों के आवागमन के लिए अलग से कोरिडोर स्थापित किया जाएगा. आम यात्रियों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट तथा बाहर निकलने और भीतर प्रवेश करने के लिए अलग-अलग गेट बनाए जाएंगे. जिससे एक साथ सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन से एक साथ बाहर निकल और भीतर प्रविष्ट हो सकेंगे.

पढ़ें. जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट

पांच सितारा होटल का होगा अहसासःनए रेलवे स्टेशन परिसर में खानपान स्टॉल सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी, जो पांच सितारा होटल का अनुभव प्रदान करेगी. वहीं अपग्रेड होने के बाद इस स्टेशन पर लॉबी, पैड लाउंज, फूड कोर्ट के अलावा लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे. जिससे आम यात्रियों के साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध होगी.

42 हजार यात्री आते हैं प्रतिदिनःजोधपुर देश का प्रमुख रेलवे स्टेशन है. जहां देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेनों का आवागमन होता है. जिसमें हावड़ा, पूरी, जम्मूतवी, सिकंदराबाद, बैंगलोर, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, काठगोदाम इत्यादि स्टेशनों से आने वाली और यहां से गुजरने वाली 63 जोड़ी ट्रेनें प्रमुख हैं. ऐसे में जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 42 हजार है. रेलवे स्टेशन का विकास और विस्तार आगामी 40 वर्षों में बढ़ने वाले संभावित यात्री को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details