राजस्थान

rajasthan

पानी के लिए हाहाकार: पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने मटका फोड़ किया प्रदर्शन

By

Published : May 14, 2022, 6:45 PM IST

Women protested against the problem of drinking water
पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन करतीं महिलाएं

राजधानी जयपुर में पेयदल की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. तेज गर्मी के साथ ही पानी की किल्लत भी बढ़ गई है. राजधानी जयपुर में दिल्ली रोड पर कई कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन (Women protested against the problem of drinking water) किया है.

जयपुर.राजधानी जयपुर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. तेज गर्मी के साथ ही पानी की किल्लत भी बढ़ गई है. राजधानी जयपुर में दिल्ली रोड पर कई कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश है. दिल्ली रोड पर मानपुर सड़वा इलाके में महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन (Women protested against the problem of drinking water) किया.

सड़वा इलाके में काफी दिनों से पेयजल की समस्या हो रही है. ऐसे में लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए. पेयजल समस्या को लेकर लोगों का कहना है कि पानी की समस्या के अलावा क्षेत्र में विकास के कार्य भी नहीं हो रहे हैं. मौजूद लोगों का कहना है की इस इलाके में विधायक ने चुनाव के समय पानी, सड़क, रोड लाइट और सीवर लाइन समेत विकास कार्यों के वादे किए थे. साढ़े 3 साल गुजर जाने के बाद भी आज तक क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ. सड़के नहीं होने की वजह से बारिश में यहां कई हादसे हो चुके हैं. विधायक डॉ महेश जोशी को कई बार ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया जा चूका है. लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. क्षेत्र में गरीब तबके के लोग रहते हैं, जिनको गर्मी में मजबूरन पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं.

पढ़े:Jodhpur news: बनाड़ में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

स्थानीय निवासी हसीना ने बताया पिछले 20 सालों से कॉलोनी बसी हुई हैं. किसी ने भी अभी तक इस कॉलोनी पर ध्यान नहीं दिया. चुनाव के दौरान महेश जोशी ने यहां पर आकर वादा किया था कि पानी, सीवर ,सड़क और रोड लाइट लग जाएगी. लेकिन अभी तक एक बार भी यहां आकर शक्ल नहीं दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details