राजस्थान

rajasthan

रिवाल्वर की नोक पर महिला को बंधक बना कर गहने व नकदी की लूट

By

Published : Apr 2, 2021, 2:18 PM IST

जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में घर में अकेली रहने वाली एक महिला को रिवाल्वर की नोक पर बंधक बनाकर नगदी और जेवरात लूटने की वारदात सामने आई है. इस संबंध में गणपति नगर निवासी पीड़िता कृष्णा देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है.

robbery case in Jaipur, jewelery robbery in Jaipur
रिवाल्वर की नोक पर महिला को बंधक बना कर गहने व नकदी की लूट

जयपुर.राजधानी मंदिरों में एक ऐसी गैंग सक्रिय है, जो घर में घुसकर अकेली रहने वाली महिलाओं को अपना निशाना बना रही है. हाल ही में जालूपुरा थाना इलाके में एक वृद्ध महिला को बंधक बनाकर नगदी और जेवरात लूटे गए थे. इसी प्रकार से राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में भी घर में अकेली रहने वाली एक महिला को रिवाल्वर की नोक पर बंधक बनाकर नगदी और जेवरात लूटने की वारदात घटित हुई है.

इस संबंध में गणपति नगर निवासी कृष्णा देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है. इस बात का जिक्र किया गया है कि वह घर पर अकेली थी, तभी एक जीप में सवार होकर तीन बदमाश उसके घर आए. तीनों बदमाश जबरन घर के अंदर घुसे और रिवाल्वर दिखाकर कृष्णा देवी को बंधक बना लिया. जब कृष्णा देवी ने बदमाशों का विरोध किया तो रिवाल्वर के बट से कृष्णा देवी के सर पर बदमाशों द्वारा वार किया गया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा गया.

पढ़ें-CRIME : नई गाड़ी खरीद दूध वाले टैंकर पर फिट करवाई मशीन, हरियाणा से लाकर बेचा जा रहा था डीजल

इसके बाद बदमाश घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लूट कर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित महिला ने घर से बाहर निकल शोर मचाया, तब आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकले. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने परिजनों और पुलिस को वारदात की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details