राजस्थान

rajasthan

Weather Update: राजस्थान में मौसम ने बदली करवट, सर्दी ने पकड़ा जोर... 6 जिलों में 2 दिन बारिश के आसार

By

Published : Oct 16, 2021, 1:00 PM IST

मौसम विभाग ने 16 और 17 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर समेत अन्य जिलों में बारिश हो सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगा है. रात के समय पड़ रही ठंड को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.

जयपुर न्यूज , राजस्थान न्यूज
जयपुर में हो सकती है बारिश

जयपुर. प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब मौसम में बदलाव होने लगा है. तापमान में गिरावट आने लगी है. रात को सर्दी पड़ना शुरू हो गई, तो वहीं दिन में धूप और गर्मी का मौसम देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 2 दिन बारिश होने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को अभी से ही सर्दी का एहसास होने लगा है.

पढ़ें- CWC Meeting: असंतुष्ट नेताओं को सोनिया की दो टूक- मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष

जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बारिश की संभावना बताई गई है. अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है. 16 और 17 अक्टूबर को बारिश होने के संकेत दिए गए हैं.

तापमान 20 डिग्री तक पहुंचा

प्रदेश के कई शहरों में तापमान करीब 20 डिग्री तक पहुंच गया है. सीकर में अभी से पारा 15 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है. जयपुर समेत कई जिलों में सर्दी पड़ना शुरू हो गई है. दिनभर तेज धूप का मौसम रहता है, तो वहीं शाम होने के बाद ठंड पड़ना शुरू हो जाती है. राजधानी जयपुर में लोगों ने रात के समय कूलर पंखे चलाना भी बंद कर दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ठंडा मौसम देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

हालांकि, शहर में दिन-रात वाहनों के प्रदूषण और ज्यादा आबादी की वजह से कम ठंड पड़ती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के कारण मध्य प्रदेश की सीमा से लगते हुए जिलों में बादल छाने की संभावना है. इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन दिनों रात के समय पड़ रही ठंड को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि सर्दी भी जोरदार पड़ सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोगों ने रात के समय ठंड को देखते हुए ओढ़ने के लिए रजाई चद्दर तैयार कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details