राजस्थान

rajasthan

जयपुर में निर्दलीय पार्षदों का फाइनल अल्टीमेटम : समितियों में जगह नहीं मिली तो निगम बोर्ड से लेंगे समर्थन वापस

By

Published : Jan 11, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:03 PM IST

jaipur heritage nigam independent councilors
जयपुर में निर्दलीय पार्षदों का फाइनल अल्टीमेटम

जयपुर हेरिटेज नगर निगम में समितियों के गठन का इंतजार बढ़ता जा रहा है. ये इंतजार अब निर्दलीय पार्षदों को रास नहीं आ रहा. निर्दलीय पार्षद निगम बोर्ड के गठन के दौरान किए गए वादों को पूरा करने और हेरिटेज निगम की समितियों में खुद की जगह सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ((Jaipur Independent Councilor Meets Khachariyawas)) से मिले.

जयपुर. हेरिटेज निगम की समितियों में नियुक्तियों को लेकर निर्दलीय पार्षदों ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात (Jaipur Independent Councilor Meets Khachariyawas) की. मंत्री खाचरियावास ने उन्हें समितियों में जगह दिए जाने को लेकर आश्वस्त तो किया, लेकिन आक्रोशित पार्षदों ने इस बार सरकार को फाइनल अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि समितियों में उन्हें जगह नहीं मिलती है तो वो हेरिटेज नगर निगम में बने बोर्ड से अपना समर्थन वापस (Warning of independent councilors of Jaipur) ले लेंगे.

हेरिटेज नगर निगम का बोर्ड बने 1 साल बीत चुका है. लेकिन अभी भी कार्यकारिणी समिति बनाने और चेयरमैनों की नियुक्तियों को टाला जा रहा है. चूंकि बोर्ड बनने के बाद सभी निर्दलीय पार्षदों (jaipur heritage nigam independent councilors) को उम्मीद थी कि उन्हें चेयरमैन का पद मिलेगा. लेकिन चेयरमैन बनाने का मामला अब तक टलता जा रहा है. ऐसे में उनके सब्र का बांध भी टूट रहा है. यही वजह है कि मंगलवार निर्दलीय पार्षद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर जा पहुंचे और यहां समितियों का गठन करते हुए उन्हें जगह देने को लेकर फाइनल अल्टीमेटम दे डाला.

मंत्री से की शिकायत

ईटीवी भारत से बातचीत में वार्ड 6 के पार्षद जाहिद निर्वाण ने बताया कि मेयर निर्दलीय पार्षदों को उचित जवाब नहीं देती, निगम में अब तक समितियों के चेयरमैन नहीं बनाए गए और कर्बला प्रकरण में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस अधिकारी की ओर से की गई बदसलूकी की शिकायत मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से की गई. यदि इन प्रकरणों में सुनवाई नहीं होती है, तो सभी निर्दलीय पार्षद पार्टी से अपना समर्थन वापस ले लेंगे.

पढ़ें- मेयर पर भड़के खाचरियावास..कहा- कांग्रेस की शक्ल पर मिला है निर्दलीय पार्षदों का समर्थन

कर्बला प्रकरण को लेकर चेतावनी

वहीं कर्बला प्रकरण (karbala case of jaipur) में कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस बोर्ड (congress on jaipur nagar nigam) से समर्थन वापस लेने की पहले ही चेतावनी दे चुके वार्ड 15 के पार्षद मोहम्मद अहसान ने कहा कि इस तरह की चेतावनी की आवश्यकता इसलिए पड़ी ताकि उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचे, क्योंकि वैसे तो कोई सुनवाई होती नहीं. जबकि वार्ड 12 की पार्षद मौजम बानो के पति अख्तर हुसैन ने बताया कि मेयर के बर्ताव की शिकायत मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से की गई जिस पर उन्होंने भी नाराजगी जाहिर की है.

कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया..

वहीं वार्ड 79 की पार्षद राबिया गुडएज ने ईटीवी भारत को बताया कि इससे पहले भी निगम के बोर्ड में रही हैं. लेकिन कभी भी समितियों के गठन में इतना समय नहीं लगा. सभी निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को बिना किसी शर्त पर समर्थन दिया था. इस पर सीनियर लीडर्स में समितियों में चेयरमैन बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.

पढ़ें- Surprise inspection in Heritage Nagar Nigam : शिकायतें निकलीं सच, औचक निरीक्षण में 22 अधिकारी और 76 कर्मचारी मिले नदारद

कांग्रेस निर्दलीयों का दबदबा मानने को तैयार नहीं

आखिर में वार्ड 65 के मोहम्मद जकारिया ने कहा कि बोर्ड में यदि निर्दलीय पार्षदों का दबदबा होता, तो अब तक चेयरमैन बना दिया जाता. कांग्रेस निर्दलीय पार्षदों का दबदबा मानने को तैयार नहीं. निगम में निर्दलीय पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. उन्होंने फाइनल अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उन्हें उनका हक नहीं मिलता है तो वो आंदोलन भी करेंगे और बोर्ड से समर्थन वापस भी लेंगे.

9 निर्दलीय पार्षद बिगाड़ सकते हैं खेल

आपको बता दें कि हेरिटेज निगम में कांग्रेस के 47 पार्षद हैं. हालांकि स्पष्ट बहुमत से दूर रही कांग्रेस को 9 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिला और बोर्ड बना. वहीं भाजपा के 42 पार्षद हैं. दो निर्दलीय पार्षद उनके साथ हैं. लेकिन अब यदि कांग्रेस के साथ गए निर्दलीय पार्षदों को समितियों में संतोषजनक जगह नहीं मिली तो हेरिटेज निगम में हंगामा बरपाना भी तय है.

Last Updated :Jan 11, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details