राजस्थान

rajasthan

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का राजस्थान दौरा, 26 सितंबर को होगा आगमन...5 दिन का होगा प्रवास

By

Published : Sep 23, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 6:33 PM IST

भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 26 सितंबर को राजस्थान आ रहे हैं. अपने 5 दिन के राजस्थान दौरे के दौरान नायडू तनोट माता मंदिर पर दर्शन के लिए जाएंगे. इसके साथ लोंगेवाला पोस्ट, वार म्यूजियम और मेहरानगढ़ दुर्ग सहित अन्य प्रमुख स्थलों की यात्रा करेंगे.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, Vice President Venkaiah Naidu
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का राजस्थान दौरा

जयपुर.भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 26 सितम्बर को 5 दिन के दौरे पर राजस्थान आएंगे. उनके दौरे के मद्देनजर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की प्रस्तावित जैसलमेर और जोधपुर यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा.

पढ़ेंःराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंचे जोधपुर

निरंजन आर्य ने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपराष्ट्रपति की यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरते. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी वेंकैया नायडू की यात्रा को यादगाार बनाने के लिए भरपूर प्रयास करें. उन्होंने उपराष्ट्रपति के प्रवास और यात्रा के संबंध में जैसलमेर और जोधपुर कलेक्टर से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति अपनी प्रस्तावित जैसलमेर और जोधपुर प्रवास के दौरान तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला पोस्ट, वार म्यूजियम और मेहरानगढ़ दुर्ग के साथ अन्य प्रमुख स्थलों की यात्रा करेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र भी उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान उपस्थित रहेंगे. बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों से मुख्य सचिव को अवगत करवाया.

पढ़ेंःREET Exam को लेकर डिस्कॉम भी अलर्ट मोर्ड पर, 26 सितंबर को नहीं होगी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती

बैठक में उपस्थित सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि विभाग और संबंधित जिलों के अधिकारी उपराष्ट्रपति सचिवालय से निरंतर सम्पर्क में है. इसके साथ प्रवास और यात्रा से संबंधित आवश्यक तैयारियों की कार्य योजना बनाकर मूर्तरूप दिया जा रहा है. जोधपुर, जैसलमेर के पुलिस अधिकारी और जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के उच्च अधिकारी भी बैठक से जुड़ें.

Last Updated : Sep 23, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details