राजस्थान

rajasthan

महंगाई हटाना है तो कांग्रेस हटाओ, भाजपा लाओ: वसुंधरा राजे

By

Published : Dec 12, 2021, 8:17 PM IST

महंगाई हटाओ रैली को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस (Vasundhara Raje target Congress government) पर निशाना साधा है. भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि महंगाई के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है.

Vasundhara Raje target Congress government
वसुंधरा राजे का कांग्रेस पर हमला

जयपुर.कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को लेकर भाजपा नेताओं विरोध शुरू कर दिया है. इस दौरान भाजपा नेता राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर (Vasundhara Raje target Congress government) हमला बोल रहे हैं. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महंगाई के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया है.

पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली 'उल्टा गुनहगार साहूकार को डांटे' कहावत के सिवाय कुछ भी नहीं है. क्योंकि महंगाई की जन्मदाता तो खुद कांग्रेस है. राजे ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि महंगाई हटाना है तो कांग्रेस हटाओ और भाजपा लाओ.

पढ़ें.Mehangai Hatao Rally : कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली में गरजे राहुल-प्रियंका..केंद्र सरकार पर जमकर बरसे दिग्गज

राजे ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि देश में पेट्रोल-डीज़ल और बिजली सबसे महंगी राजस्थान में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ रैली करने का कोई हक नहीं है, क्योंकि जो मुद्रास्फीति कांग्रेस राज में 28 फीसदी थी, वह मोदी सरकार में 3.7 प्रतिशत रह गई है.

पढ़ें.Rahul Gandhi in Mehangai Hatao Rally: 'मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं, क्योंकि हिन्दू को सत्य चाहिए और हिन्दुत्ववादी को सत्ता'

पूर्व सीएम ने कहा कि अच्छा तो यह होता कि राहुल गांधी प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल तथा बिजली के दाम कम करने की घोषणा करते. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में घोषणा करके गए थे कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो 10 दिन में किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. राजे ने कहा कि इस रैली में उम्मीद थी कि राहुल कर्ज माफी की घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजे ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि यदि महंगाई हटाना है तो कांग्रेस हटाओ और भाजपा लाओ.

रविवार को जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया था जिसमें कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित देश के प्रमुख कांग्रेस के नेता और हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे थे. इस रैली के जरिए कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला तो अब इस रैली को लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details