राजस्थान

rajasthan

#JeeneDo: शादी के नाम पर कहीं युवती तो कहीं नाबालिग के साथ धोखा! आरोपी करते रहे दैहिक शोषण...पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2021, 9:04 AM IST

जयपुर में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले दो आरोपियों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी दो अलग-अलग प्रकरणों में की गई है.

Sexually exploiting
शादी के नाम पर झांसा

जयपुर:जयपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर देह शोषण करने के दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिसमें नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस और गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

राजस्थान में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान...अधिकारियों से 3 दिन में की रिपोर्ट तलब

केस नम्बर 1

शादी का झांसा देकर देह शोषण करने का पहला मामला नाहरगढ़ रोड थाना क्षेत्र में सामने आया. जहां आरोपी प्रदीप जोधा ने अपना शादीशुदा स्टेटस छुपा कर पीड़िता से फोन पर दोस्ती की, उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी की. जोधा का राज युवती के सामने शादी के कुछ ही दिनों बाद फाश हो गया. उसने (युवती ने) विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

आरोपी ने पीड़िता को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा, उसका दैहिक शोषण किया और उसके पीहर से मिले जेवरात को गिरवी रख कर लाखों रुपए ले लिए. इतने से भी आरोपी का मन नहीं भरा तो वो पीड़िता की स्कूटी लेकर शहर छोड़कर फरार हो गया.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेक्निकल इनपुट के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस आउट की और साथ ही आरोपी को सीकर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

केस नम्बर 2
राजधानी के गलता गेट में एक नाबालिग को चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी अल्तमश परवेज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शख्स नाबालिग को शादी का झांसा देता रहा और लगातार तीन साल से उसका शोषण करता रहा. इस मामले में नाबालिग के परिजनों की जानकारी में आने के बाद आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फिर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया. चूंकि लड़की नाबालिग है सो पोक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details