राजस्थान

rajasthan

मर्डर केस का खुलासा: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दी थी साथी युवक की हत्या...दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2022, 6:14 PM IST

two arrested in jaipur youth murder case

राजधानी में युवक की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (two arrested in jaipur youth murder case) किया है. आरोपियों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर साथी युवक की हत्या कर दी थी. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की सदर थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले की खुलासा कर दिया है. पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (two arrested in jaipur youth murder case) किया है. आरोपी सुनील और मान सिंह मीणा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अपने तीसरे साथी महेंद्र के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. फरार चल रहे तीसरे आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है. 10 मई को सदर थाना इलाके में 4 नंबर डिस्पेंसरी नंदेश्वर महादेव मंदिर के पास वारदात हुई थी.

मृतक और आरोपियों के बीच शराब के लिए रुपए मांगने को लेकर विवाद हुआ था. पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने सोते समय पप्पू सैनी के सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी थी. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 10 मई को हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल के आसपास मृतक पप्पू सैनी के बारे में जानकारी जुटाई गई. मृतक सुबह मजदूरी करने के लिए जाता था. घटनास्थल के आसपास मजदूर लोग और कुछ नशेड़ियों का जमावड़ा रहता था. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें सुनील और मानसिंह का घटना के दिन एक साथ रहना पाया गया.

पढ़ें.चूरू के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में कुंड में मिले युवक-युवती के शव...

पुलिस ने मामले में जानकारियां एकत्रित कीं. पुलिस ने मानसिंह को तलाश करके उससे पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद पुलिस ने सुनील को भी तलाश करके दस्तयाब किया और दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी मृतक के पास शराब के लिए रुपए मांगने गए थे. मृतक ने रुपए देने से मना कर दिया था. इसके बाद मान सिंह, सुनील और तीसरे साथी महेंद्र ने पप्पू सैनी की हत्या की साजिश रची. आरोपियों ने सोते हुए पप्पू सैनी पर हमला कर उसे मार डाला और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details