राजस्थान

rajasthan

संस्कृत विश्वविद्यालय में पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन

By

Published : Mar 8, 2021, 7:50 PM IST

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया. अंशुमान सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के पहले कुलाधिपति थे.

पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि, Tribute to former Governor Anshuman Singh
पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि

जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.

कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि अंशुमान सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रथम कुलाधिपति थे. उन्होंने प्रदेश में संस्कृत भाषा को आगे बढ़ाने की रूपरेखा तैयार की थी. जिससे आज संस्कृत विश्वविद्यालय वेद-पुराणों और शास्त्रों का अध्ययन-अध्यापन और गहन शोध कर रहा है.

पढ़ें-विधानसभा परिसर में विधायक, पूर्व विधायक समेत परिजनों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

कुलसचिव सुरेंद्र सिंह यादव, सहायक कुलसचिव डॉ. सुभाष शर्मा और जेएन विजय ने पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन को शिक्षा जगत और संस्कृत शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details