राजस्थान

rajasthan

फैमिली फोटो को आपत्तिजनक एडिट कर वायरल करने की दी धमकी, वसूले 1.63 लाख रुपए

By

Published : May 21, 2021, 5:18 AM IST

एक व्यक्ति की फैमिली फोटो को एडिट कर और आपत्तिजनक बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 1.63 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

jaipur news, Threatened to viral objectionable photo
फैमिली फोटो को आपत्तिजनक एडिट कर वायरल करने की दी धमकी

जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति की फैमिली फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 1.63 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महावीर नगर निवासी गौरव कुमार ने बाजार नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 16 मई को नेट पर कुछ सर्च करने के दौरान एक लिंक पर गलती से क्लिक कर दिया, जिसके बाद साइबर ठगों द्वारा उसके सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी फैमिली फोटो डाउनलोड कर ली गई, जिसे ठगों ने एडिट कर आपत्तिजनक बना दिया और साथ ही उस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड करने लगे.

बदनामी के डर से पीड़ित ने ठगों द्वारा बताए गए 2 बैंक खातों में 10 बार से भी अधिक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 1.63 लाख रुपए जमा करवाए. इतनी राशि जमा कराने के बाद भी ठग और रुपयों की डिमांड करने लगे और जल्द रुपए नहीं देने पर पीड़ित की एडिट की गई. आपत्तिजनक फैमिली फोटो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल करने की धमकी देने लगे, जिससे घबराकर पीड़ित ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और अपने परिवार के सदस्यों को घटनाक्रम से अवगत करवाया. इसके बाद परिवार के सदस्यों के कहने पर पीड़ित ने बजाज नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ें-टोंक: निवाई में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे दो पक्षों के बीच थाने में चाकूबाजी, 3 घायल

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पड़ताल करना शुरू कर दिया है. ठगों द्वारा जिस मोबाइल नंबर का प्रयोग कर पीड़ित से रुपयों की डिमांड की गई, वह नंबर झारखंड का पाया गया है. फिलहाल प्रकरण की जांच ईस्ट जिले की साइबर सेल द्वारा की जा रही है. वहीं जिन बैंक खातों में पीड़ित द्वारा राशि जमा करवाई गई है, उसके आधार पर भी ठगों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details