राजस्थान

rajasthan

राजस्थान विधानसभा में आज क्या होगा 'खास', यहां जानिये...

By

Published : Sep 15, 2021, 9:15 AM IST

राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र में आज बुधवार को सदन में दो संशोधन विधेयक चर्चा और पारित के लिए रखे जाएंगे. वहीं, सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी और उसके बाद शून्यकाल में पर्ची के जरिए विधायक अपने क्षेत्र की तत्कालिक समस्याओं को उठाएंगे.

rajasthan assembly
राजस्थान विधानसभा में आज

जयपुर. सदन में फिर राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) संशोधन विधेयक 2021 और राजस्थान विवाह होगा अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा होगी और उन्हें पारित किया जाएगा. दोनों ही संशोधन विधेयक सत्र के मौजूदा चरण के पहले दिन सदन में इंट्रोड्यूस करा दिए गए थे, जिन पर आज चर्चा के बाद संभवत इन्हें पारित कर दिया जाएगा.

बैठक में शामिल होने वालों को नहीं मिलेगा बोलने का मौका : वहीं, शून्य काल में स्थगन के जरिए जो मामला उठाया जाता है, उसमें भाजपा के उन्हीं विधायकों को बोलने और अपने क्षेत्र का मामला उठाने का मौका मिलेगा जो बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होते हैं.

पढ़ें :राजस्थान : भाजपा की चिंतन बैठक 20 और 21 सितंबर को, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष करेंगे संबोधित...

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो बैठक में आएगा उन्हें ही सदन में बोलने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details