राजस्थान

rajasthan

कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए कृषि अभियंता, आईटीआई अनुदेशक और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा के परिणाम

By

Published : Oct 14, 2022, 4:52 PM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को कृषि अभियंता परीक्षा, आईटीआई अनुदेशक भर्ती और 11 सितंबर को हुई लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है.

Staff Selection Board has released the results,  released the results of Agriculture Engineer
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए परिणाम.

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को एक साथ तीन भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए. बोर्ड ने 10 सितंबर को हुई कृषि अभियंता परीक्षा और आईटीआई अनुदेशक भर्ती के साथ ही 11 सितंबर को हुई लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है.

अगले साल 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य सरकार युवाओं को आकर्षित करने के लिए लगातार नए पदों का सृजन करने के साथ-साथ भर्ती परीक्षाएं आयोजित करा रही है. इस क्रम में बीते दिनों कृषि अभियंता, आईटीआई अनुदेशक और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई.

पढ़ेंः RPSC : सहायक नगर नियोजक के 43 पदों पर भर्ती, 10 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन

जिसके परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 189 पदों पर हुई कृषि अभियंता भर्ती परीक्षा में कुल 322 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इसी तरह आईटीआई अनुदेशक भर्ती परीक्षा 43 पदों के लिए आयोजित कराई गई थी. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में 129 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

वहीं लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 460 पदों पर आयोजित हुई थी. परीक्षा में 866 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इन परीक्षाओं में पदों की तुलना में लगभग दोगुने अभ्यर्थी पास हुए हैं. जिन्हें लिखित परीक्षा के बाद दूसरे चरण में वरीयता अनुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • कृषि अभियंता- 189 पद (नॉन टीएसपी 144 टीएसपी 45)
  • 322 पास (नॉन टीएसपी 287 टीएसपी 35 )
  • आईटीआई अनुदेशक - 43 पद (नॉन टीएसपी 34 टीएसपी 9)
  • 129 पास (नॉन टीएसपी 111 टीएसपी 18)
  • लाइब्रेरियन भर्ती - 460 पद (नॉन टीएसपी 394 टीएसपी 66)
  • 866 पास (नॉन टीएसपी 784 टीएसपी 82)

ABOUT THE AUTHOR

...view details