राजस्थान

rajasthan

जयपुर: भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन में कोरोना काल में मजदूरों के हालात और वर्तमान में मजदूरों की चिंताओं पर मंथन

By

Published : Apr 10, 2021, 3:46 PM IST

jaipur news, Bharatiya Mazdoor Sangh
भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन

भारतीय मजदूर संघ के दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आगाज हुआ, जिसमें कोरोना काल में मजदूरों के हालात और केंद्र सरकार की ओर से लाए गए श्रम कानूनों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा और आरएसएस के प्रचारक निम्बाराम ने भी संबोधित किया.

जयपुर.भारतीय मजदूर संघ के दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आज शनिवार को जयपुर में आगाज हुआ. अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और आरएसएस प्रचारक निम्बाराम सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया और भारतीय मजदूर संघ की अब तक के सफर पर प्रकाश डाला. दो दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में वर्तमान हालात में मजदूरों की दशा, कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को हुई समस्या, कोरोना के फिर से बढ़ते आंकड़ों के बीच औद्योगिक मजदूरों की चिंता और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए श्रम कानूनों पर भी विस्तार से चर्चा होगी. इसके बाद भारतीय मजदूर संघ द्वारा मजदूरों के कल्याण से संबंधित प्रस्ताव भी केंद्र और राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे.

भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन

भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री दीनानाथ रूंथला का कहना है कि वर्तमान हालात में मजदूरों के सामने बड़ी समस्याएं खड़ी हैं. कोरोना काल में मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन भी देखा गया. बीच में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के बाद हालात पटरी पर लौटने लगे थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या एक बार फिर डरा रही है. ऐसे में आज इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद सरकार से गुजारिश की जाएगी कि सम्पूर्ण लॉकडाउन नहीं किया जाए और ऐसे हालात बनने पर प्रवासी मजदूरों के रहने और भोजन के सुरक्षित इंतजाम किए जाए, ताकि पहले जैसी हालात नहीं हो. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए श्रम कानूनों को लेकर भी इस अधिवेशन में चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें-युवती ने मंत्री खाचरियावास के बंगले पर किया खूब हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ भारत के मजदूरों की एक मुखर आवाज है, जो 65 साल से लगातार मजदूरों के बीच उनके हितों के लिए काम करते हुए देशहित को भी प्रमुखता देते हुए अपनी यात्रा पर आगे बढ़ रहा है. उनका कहना है कि बदलते युग में भी तमाम मजदूरों की जरूरतों को समझने और उन्हें अच्छी दिशा और संस्कार मुहैया करवाने की दिशा में भारतीय मजदूर संघ लगातार काम कर रहा है. अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में बिशनसिंह तंवर, भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विरजेश उपाध्याय और संघ प्रचारक निम्बाराम ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details