राजस्थान

rajasthan

Satish Poonia Reply on Attack : जयपुर में पूनिया ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- मैं डरने वाला नहीं...अंतिम दम तक करूंगा मुकाबला

By

Published : Feb 6, 2022, 11:09 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:59 AM IST

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को कोटा दौरे पर आए थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने पूनिये के काफिले को बीच रास्ते हाईवे पर रोक लिया और काले झंडे (Congressmen showed black flags to BJP state president) दिखाए. घटना के बाद जयपुर पहुंचे पूनिया ने अपने विरोधियों को अपनी शक्ति का एहसास कराया.

Satish Poonia Reply on Attack
Satish Poonia Reply on Attack

जयपुर.बूंदी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की कार पर पथराव और काले झंडे दिखाने की घटना (Congressmen showed black flags to BJP state president) के बाद जयपुर पहुंचे पूनिया ने अपने विरोधियों को अपनी शक्ति का एहसास कराया. पूनिया के जयपुर स्थित निवास पर पार्टी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. जिनके बीच पूनिया ने कहा कि वे इस प्रकार की घटनाओं से डरने वाले नहीं और अंतिम दम तक ऐसे लोगों का मुकाबला करते रहेंगे.

सदन से लेकर सड़क तक विरोध : रानी सती नगर स्थित अपने निवास पर भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों के बीच पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार की घटना (congressmes stone pelt on Poonia car) हुई उसके बाद भी यदि दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो यह साफ हो जाएगा कि यह घटनाक्रम सरकार और कांग्रेस के इशारे पर ही किया गया. पूनिया ने कहा उन्होंने कोटा में जो वक्तव्य कहा आम बोलचाल में लोग कहते हैं लेकिन जिस प्रकार का हमला कांग्रेस के गुंडों ने किया. वह सरकार और कांग्रेस पार्टी की नीयत को दर्शाता है. पुनिया ने कहा इस घटनाक्रम का भाजपा संगठन और कार्यकर्ता सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेंगे.

समर्थकों के बीच पूनिया ने कहा मैं इनसे डरने वाला नहीं

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेसियों ने रोका काफिला, गाड़ी पर पथराव...पूनिया बोले- हमने भी नहीं पहन रखी चूड़ियां

पूनिया ने अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा. रीट परीक्षा अनियमितता मामले में तो यह तक कह दिया कि जिस राजीव गांधी के नाम पर स्टडी सर्किल बना है, वहीं से जुड़े लोग अब परीक्षाओं में नकल करवाने और पेपर लीक करवाने का काम करते हैं. पूनिया के निवास पर पहुंचने वाले भाजपा नेताओं में महापौर सौम्या गुर्जर जयपुर जिला प्रमुख के साथ ही भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जय श्री गर्ग, भाजपा संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो से जुड़े कार्यकर्ता, बीजेपी पार्षद और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 7, 2022, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details