राजस्थान

rajasthan

पूर्वी राजस्थान में सचिन पायलट का दिखा 'Cool' अंदाज, बोले छोटी सी उम्र में कितने पूर्व लगाओगे...वेद सोलंकी ने समर्थन में लगवाए नारे

By

Published : Jun 11, 2022, 11:39 AM IST

करौली में सचिन पायलट ने अपनी पीड़ा खिलखिला कर जाहिर की. अपने समर्थकों की भीड़ को मंच से संबोधित करते हुए कई सवाल किए. बोले- कब तक छोटी से उम्र में पूर्व लगाओगे (Pilot On Calling Ex Deputy CM)! बाद में मंच से वेद सोलंकी ने "पायलट को लाओ और राजस्थान बचाओ" के नारे लगवाए. पायलट किसान सम्मेलन में बोल रहे थे.

Pilot On Calling Ex CM
पूर्व पायलट को रास नहीं आता

जयपुर.राजस्थान में एक तरफ 10 जून को राज्यसभा चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों का तापमान बड़ा हुआ था, तो दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान करौली जिले के श्री महावीरजी में भी तापमान बढ़ा हुआ था. जहां किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पहले सचिन पायलट ने ये कहा कि इस छोटी सी उम्र में मेरे नाम के आगे इतने सारे पूर्व लगा दिए अब और कितने पूर्व लगाओगे (Pilot On Calling Ex deputy CM). इस बीच वेद सोलंकी के नारे से भी पूरा माहौल गरमाया रहा.

सोलंकी ने कहा कि हम कांग्रेस के हितैषी हैं और कांग्रेस की सरकार दोबारा कैसे बने यह सब जानते हैं. उन्होंने नारा दिया- "पायलट को लाओ और राजस्थान बचाओ". मतलब साफ है कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को सभी विधायकों ने वोट दिया हो लेकिन अभी प्रदेश में गहलोत पायलट के बीच कुर्सी का संघर्ष जारी रहेगा. दरअसल राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जून को राज्यसभा का वोट डालते ही करौली (Sachin Pilot in Karauli) के श्रीमहावीर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह एवं कांस्टेबल विमल सिंह की मूर्ति का अनावरण कर विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया.

पूर्व पायलट को रास नहीं आता

दिलों की टेम्परेचर की बात: पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि किसानों की आवाज उठाकर सबसे पहला आंदोलन जयपुर में सचिन पायलट ने ही किया था. आज सभा स्थल में तापमान की बात हो रही है और कहा जा रहा है कि 40 डिग्री टेंपरेचर ऊपर और 40 डिग्री टेंपरेचर नीचे है ,लेकिन लोगों के दिलों में कितना टेंपरेचर है इसे कौन नापेगा? इस टेंपरेचर को नापने का समय कब आएगा ?क्योंकि अब समय नहीं है.अब समय यही है कि "पायलट को लाओ और राजस्थान को बचाओ ". सोलंकी ने कहा कि हम कांग्रेस के हितैषी हैं और कांग्रेस की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार दोबारा कैसे बनेगी यह सब जानते हैं. पायलट ने बहुत कुछ किया है अब हम विधायकों की बारी है और जहां सचिन पायलट का पसीना गिरेगा हम वहीं आहुति देने को तैयार हैं.

पढ़ें-Pilot vs Gehlot : पायलट के बाद गहलोत समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, राजनीतिक नियुक्तियों पर आभार जताने CM आवास पहुंचे

ये भी पढ़ें-Gehlot VS Pilot: कांग्रेस के मेंबरशिप अभियान में कौन किस पर पड़ा भारी, जानिए पायलट और गहलोत कैंप की रैंकिंग

पायलट ने जताया आभार:सचिन पायलट ने भी सभा को संबोधित करते हुए (Pilot Vs Gehlot) बढ़े तापमान में भी सभा में पहुंचे लोगों का आभार जताया और इसके बाद मजाकिया लहजे में उन्होंने मंच के नेताओं से कहा कि सभी ने भाषण में मेरे लिए जो संबोधित किया उसमें मुझे पूर्व, यह पूर्व वह कहते हुए बहुत सारे पूर्व लगा दिए. इस कम उम्र में मेरे नाम के पीछे बहुत सारे पूर्व लगा दिए हैं ,मैं पार्लियामेंट से पेंशन भी लेता हूं ऐसे में पूर्व सांसद भी हूं. मैं पूर्व उप मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व सांसद बन चुका हूं अब और कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के पीछे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details