राजस्थान

rajasthan

RTO में दलाली करने वाले का अपहरण कर मारपीट, 6 लाख लूट बदमाश फरार

By

Published : Mar 6, 2022, 11:02 PM IST

जयपुर के खोह-नागोरियान इलाके में अज्ञात कार सवारों ने आरटीओ कार्यालय में दलाली का काम करने वाले ​व्यक्ति का अपहरण कर लिया और मारपीट की है. साथ ही बदमाशों ने उससे 6 लाख रुपए लूट (RTO broker attacked and looted in Jaipur) लिए. पुलिस को आशंका है कि हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते हुआ है.

RTO broker attacked and looted in Jaipur
आरटीओ में दलाली करने वाले का अपहरण कर मारपीट

जयपुर.राजधानी के खोह-नागोरियान इलाके में कार सवार बदमाश एक व्यक्ति का अपहरण कर ले गए और उसके साथ मारपीट कर करीब 6 लाख रुपए लूट (RTO broker attacked by unknown miscreants in Jaipur) लिए. बदमाशों ने जिस व्यक्ति का अपहरण किया वह आरटीओ कार्यालय में दलाली का काम किया करता है. पुलिस किसी पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रही है.

खोह-नागोरियान थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि नजीर खान नामक व्यक्ति जगतपुरा स्थित आरटीओ ऑफिस में दलाली का काम करता है. उसका किसी व्यक्ति से आपसी झगड़ा चल रहा है. घटनाक्रम के मुताबिक रविवार शाम वह आरटीओ ऑफिस के बाहर चाय की थड़ी पर बैठा हुआ था. इस दौरान स्कॉर्पियो कार सवार कुछ लोग वहां आए और नजीर को कार में बिठाकर दांतली रोड की तरफ ले गए.

पढ़ें:Dholpur Crime News : आरटीओ चेक पोस्ट पर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, वारदात में उपयोग की गई गाड़ी भी बरामद

हरियाणा नंबर की गाड़ी में आए बदमाशों ने नजीर के साथ चलती कार में मारपीट की. इसके साथ ही बदमाशों ने पीड़ित से करीब 6 लाख रुपए भी लूट लिए. इसके बाद बदमाश पीड़ित को चलती कार से ही सड़क पर फेंक कर मौके से फरार हो गए. हमले में पीड़ित के दोनों पैरों में और एक हाथ मे फैक्चर हो गया है.

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पर्चा बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करना शुरू किया गया है. पुलिस को बदमाशों की गाड़ी के नंबर हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details