राजस्थान

rajasthan

RAS Exams 2021 कल, जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

By

Published : Oct 26, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 10:41 PM IST

आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 (RAS Exams 2021) 27 अक्टूबर को आयोजित होनी है. ऐसे में अभ्यर्थी अपने केंद्रों पर तय समय पर पहुंचने के लिए एक दिन पहले ही रवाना हो रहे हैं. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है.

RAS exams in Jaipur
RAS exams in Jaipur

जयपुर. प्रदेश में आरपीएससी (RPSC) की ओर से 27 अक्टूबर को आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 ( RAS Exams 2021) आयोजित की जाएगी. परीक्षा में साढ़े छह लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के सेंटर गृह जिलों से अन्य जिलों में दिए गए हैं.

ऐसे में परीक्षा के एक दिन पहले से ही अभ्यर्थियों का अपने गंतव्य के लिए निकलना शुरू हो गया है. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थी एक दिन पहले से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंच रहे हैं, ताकि समय पर अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें.

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जिलों में बसें कम पड़ने के चलते अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थियों को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बस के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. दूरदराज के जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है.

पढ़ें:त्योहारों को देखते हुए जयपुर पुलिस मिलावटखोरों के खिलाफ चलाएगी विशेष अभियान

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. राजस्थान रोडवेज प्रशासन की मानें तो रोडवेज ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश भर में करीब 3200 बसें लगाई हैं. रोडवेज का कहना है कि स्थिति और मांग के अनुसार बसों को रवाना किया जा रहा है. जिन जिलों और स्थानों पर बसें नहीं जा रहीं, वहां के लिए भी बसों का इंतजाम किया जा रहा है.

आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 कल

पढ़ें:राजस्थान : पुलिस थानों में अब नहीं हो सकेगा पूजा स्थलों का निर्माण, आदेश जारी

एसआई भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखने को मिली थी, तब रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्थाएं करके अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाई थी. रीट और पटवारी परीक्षा के दौरान जयपुर में 5 स्थानों पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए थे, जिससे अभ्यर्थियों को आने जाने में काफी राहत मिली थी. शहर के बाहरी तरफ अस्थाई बस स्टैंड बनाने से शहर में ज्यादा भीड़ भी नहीं हुई थी.

Last Updated : Oct 26, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details