राजस्थान

rajasthan

64th National Shooting Championship : राजस्थान की दर्शना ने जूनियर और सीनियर वर्ग में जीते मेडल

By

Published : Nov 25, 2021, 10:20 AM IST

पंजाब के पटियाला में चल रही 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (64th national shooting championship) में राजस्थान की दर्शना राठौड़ ने सीनियर और जूनियर वर्ग में मेडल जीते हैं. सीनियर वर्ग में दर्शना ने स्वर्ण (Gold Medal) और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया.

National Shooting Championship
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप

जयपुर. 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (64th national shooting championship) में राजस्थान की निशानेबाज दर्शना राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर और जूनियर वर्ग में प्रदेश के लिए मेडल जीते हैं. सीनियर वर्ग में दर्शना ने स्वर्ण (Gold Medal) और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया.

शॉटगन (ट्रेप, स्कीट व डबल ट्रेप) की 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप पंजाब के पटियाला में नेशनल राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही है. 14 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शूटिंग से जुड़े अलग-अलग इवेंट आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें:महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों की होगी होम डिलीवरी, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर - सुभाष गर्ग

राजस्थान राइफल एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि दर्शना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की झोली में सीनियर वर्ग में स्वर्ण, जूनियर वर्ग में कांस्य व टीम स्पर्धा में शम्भवी कुमारी, दर्शना व माहेश्वरी चौहान के साथ टीम बनाकर रजत पदक हासिल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details