राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट, आज इन जिलों मे होगी बारिश

By

Published : Jul 9, 2022, 2:30 PM IST

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Rajasthan Weather Update) जारी किया है. विभाग ने आज राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जालोर, बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

जयपुर.प्रदेश में मानसून की अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. कुछ जगहों पर उमस और गर्मी से लोग परेशान (Rajasthan Weather Update) हैं. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में विभिन्न जगह पर नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने से शनिवार से झमाझम बारिश होने की संभावना है. जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बनास नदी में पानी का बहाव शुरू नहीं होने से जलस्तर में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. बिसलपुर बांध का जलस्तर भी कम हो रहा है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 4 दिन तक भरतपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, जयपुर, अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक समेत अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा 12 और 13 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम विकसित हो रहा है. जिसके प्रभाव के कारण प्रदेश में अगले सप्ताह भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. टोंक, अजमेर, जयपुर समेत कई जगह पर उमस और तापमान बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं.

जयपुर में बारिश

पढ़ें- Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में राजस्थान के 3 लोगों की मौत, हाड़ौती के 18 अब भी फंसे

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 36 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस.

फलौदी में 38.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 35 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

प्रदेश में 10 दिन की मानसून की देरी से जयपुर टोंक समेत अन्य जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक न के बराबर हुई है. जल संसाधन विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 152 बांध खाली पड़े हैं. हालत यह है कि इन बांधों में एक बूंद भी पानी नहीं है. भले ही इस बार प्री मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो, लेकिन बांधों में पानी की आवक बहुत धीमी होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भीलवाड़ा, चित्तौड़ समेत अन्य केचमेंट एरिया से पानी नहीं आने की सूरत में बीसलपुर बांध में लगातार जल स्तर कम होता जा रहा है. शनिवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.07 आरएल मीटर दर्ज किया गया. फिलहाल बनास नदी पानी का बहाव शुरू नहीं होने से जलस्तर में बढ़ोतरी नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details