राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में फिर से गर्मी और उमस से लोग परेशान, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

By

Published : Sep 4, 2022, 1:27 PM IST

जयपुर समेत प्रदेशभर में लगातार मौसम के अलग अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं (Rajasthan Weather Update). 2 दिन पहले जयपुर और आसपास की जगहों पर हल्की बूंदाबादी होने से आमजन को उमस से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से धूप तेज होने से गर्मी बढ़ गई है.

Rajasthan Weather Update
प्रदेश में फिर से गर्मी और उमस से लोग परेशान

जयपुर.राजधानी में रविवार सुबह से ही तेज धूप और गर्मी का मौसम बना हुआ है (Rajasthan Weather Update). चिलचिलाती धूप में लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है. गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले सप्ताह आठ सितंबर के बाद कई जिलों में बारिश होगी. साथ ही 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग (Jaipur IMD) के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी. जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा (Rajasthan weather update today). हालांकि बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में अब बारिश का दौर कमजोर रहेगा.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.2 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें-हाड़ौती में दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बाढ़ में खराब, झालावाड़ सबसे ज्यादा प्रभावित

श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 35.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक स्थानीय मौसमी गतिविधि की वजह से मेघ मेहरबान होंगे. बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से आठ सितंबर के बाद से अधिकांश स्थानों पर औसत से अधिक बारिश दर्ज होगी. बारिश का दौर शुरू होने के बाद आखिरी पखवाड़े में तापमान सामान्य से कम दर्ज होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details