राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून मेहरबान, आज इन जिलों मे होगी बारिश

By

Published : Jul 12, 2022, 12:36 PM IST

राजस्थान में मानसून (monsoon) मेहरबान है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश (Heavy rain) हो रही है. आज भी 25 जिलों में बारिश का अलर्ट (rain alert) है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन से चार दिन बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी की है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

जयपुर.प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला (Rajasthan Monsoon Update) जारी है. प्रदेश में मंगलवार को 25 से अधिक जिलों में मेघ बरसने की संभावना (Heavy Rain Alert in Rajasthan) है. सावन महीने से पहले मानसून रफ्तार पकड़ रहा है. राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का इंतजार हो रहा है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले 3 से 4 दिन बारिश का दौर जारी रहने का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, टोंक, दोसा समेत अन्य जगहों के लिए पेयजल आपूर्ति की लाइफ लाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में भी जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है.

राजधानी जयपुर में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को कोटा, झालावाड़, बूंदी, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, दौसा, राजसमंद, सीकर, करौली, झुंझुनू, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, नागौर और जालोर में बारिश होने की संभावना है. बीसलपुर बांध में बनास, खारी और डाई नदियों का जल बहाव क्षेत्र आता है, जिसके केचमेंट एरिया में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर जिलों में होने वाली बारिश का पानी भरता है.

पढ़ें- जोग जलप्रपात पहुंचा अपने पूरे प्रवाह पर, देखें वीडियो

इन जिलों में होने वाली बारिश के बाद बनास नदी पर बने करीब आधा दर्जन छोटे-बड़े बांध छलकने के साथ ही बारिश का दौर लगातार जारी रहने का इंतजार है. मनोहरथाना कस्बे समेत क्षेत्र में तेज बारिश होने से लबालब हुए कालीखाड़ बांध पर चादर चलने लगी है. डैम के ऊपर लगभग 1 फीट की चादर चल रही है. कोटा बैराज बांध के दो गेट खोलकर पानी बाहर निकाला गया है. इसी तरह चांदना बांध में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है. बीसलपुर बांध में बीते सात दिन में 7 सेंटीमीटर पानी आया है. मंगलवार को बांध का जलस्तर 309.12 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. बांध का 8.398 टीएमसी का जलभराव है. बीते 24 घंटे के दौरान बांध क्षेत्र में 37 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 35.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- गुजरात, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्यप्रदेश समेत लगभग आधा देश बाढ़ की चपेट में

फलौदी में 38.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39.1 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 38 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन जगहों पर हुई बारिश- बीते 24 घंटे में कई जगह पर ज्यादा बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश अजमेर के तटगढ़ में 60 एमएम, अलवर के सोडावास में 38 एमएम, बांसवाड़ा के बागीडोरा में 60 एमएम, सलोपट में 45 एमएम, कुशलगढ़ में 44 एमएम, सज्जनगढ़ में 41 एमएम, बांसवाड़ा में 33 एमएम, बारां के शाहबाद में 35 एमएम, जालौर के रानीवाड़ा में 32 एमएम, बाड़मेर में 48 एमएम, दौसा के मोरल डेम में 40 एमएम, झालावाड़ के असनावार में 50 एमएम, जोधपुर के ओसियां में 30 एमएम, कोटा के सांगोद में 70 एमएम, कानावास में 39 एमएम, प्रतापगढ में 78 एमएम, गाडोला में 63 एमएम, नागलिया में 46 एमएम, माउंटआबू में 81 एमएम, टोंक के निवाई में 30 एमएम, देवली में 27 एमएम, उदयपुर के जयसमंद में 78 एमएम, ऋषभदेव में 55 एमएम, कोटडा में 52 एमएम बारिश दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details