राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का इंतजार, प्री मानसून की बारिश से तापमान में गिरावट

By

Published : Jun 15, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 11:48 PM IST

राजस्थान में प्री मानसून की बारिश होने से कई जगहों पर मौसम खुशनुमा नजर आया. विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी (Rain Alert in Rajasthan) किया है. वहीं, हेरिटेज क्षेत्र में दो स्थानों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. ग्रेटर निगम भी मालवीय नगर, मानसरोवर और 22 गोदाम फायर स्टेशन पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष शुरू करेगा.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

जयपुर.प्रदेश में प्री मानसून की बारिश होने से कई जगह पर मौसम खुशनुमा नजर आया. हालांकि प्रदेश में मानसून का बेसब्री से इंतजार (Rajasthan Weather Update) किया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह से आमजन को राहत मिल सकेगी. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो अजमेर में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई है. कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा में भी हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा नजर आया. पूर्वी राजस्थान में आगामी 3 से 4 दिन हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा.

पश्चिमी बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र और बिहार से दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ चुका है. उत्तर अरब सागर और गुजरात के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक मानसून के आगे बढ़ने के कारण राजस्थान में नमी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जो प्रदेशवासियों के लिए राहत देने वाला है. इससे पहले राजस्थान में प्री मानसून की बारिश मेहरबान हैं. वहीं तापमान में भी दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. रेगिस्तानी जिले जैसलमेर, बाड़मेर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बरसात से लू, तपन और सूखे की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है.

अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 39 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 38.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 37 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया..

पढ़ें- Pre Monsoon Rain in Barmer: पहली ही बारिश में दिखा तबाही जैसा मंजर!

इसके अलावा फलौदी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 39 डिग्री सेल्सियस, बारां में 39.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बुधवार से बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होगी. हालांकि छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन-चार दिन जारी रहेंगी. उधर, पश्चिमी राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भागों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 19 जून को मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश में मानसून का प्रवेश 25 जून के आसपास पूरी तरह से होने के आसार हैं. प्रदेश में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन प्री मानसून जमकर बरसा है. अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा में मेघ मेहरबान हुए. इससे पहले बाड़मेर के चौहटन में साढ़े 5 इंच और 12 के अटरू में 4 इंच समेत 12 जिलों में जमकर बारिश हो चुकी है. बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. 2 दिन में ही प्रदेश में प्री मानसून की 52 फीसदी बारिश हुई है.

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित : वहीं, बुधवार से हेरिटेज क्षेत्र में दो स्थानों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर शुरू कर दिए हैं. बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 30 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात किया गया है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनीपार्क फायर स्टेशन और घाटगेट फायर स्टेशन पर स्थापित किए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही ग्रेटर निगम भी मालवीय नगर, मानसरोवर और 22 गोदाम फायर स्टेशन पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष शुरू करेगा.

Last Updated :Jun 15, 2022, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details