राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 21 जिलों में येलो अलर्ट, इन जिलों में बारिश की संभावना

By

Published : Jul 11, 2022, 2:05 PM IST

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in 21 districts of Rajasthan) किया है. विभाग के अनुसार आज अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, जालोर, पाली, जोधपुर और नागौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

जयपुर.प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो टोंक, धौलपुर, बीकानेर, बूंदी समेत अन्य जगहों पर जमकर बारिश हुई. 24 घंटे जमकर बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है. मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला इस सप्ताह भी जारी रहेगा. सोमवार को राजधानी जयपुर समेत 21 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उड़ीसा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून टर्फ लाइन बीकानेर, सीकर और कम दबाव क्षेत्र से होकर गुजर रही है. इसके चलते मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. इससे पहले बीते दिन हाड़ौती अंचल समेत धौलपुर, बीकानेर में जमकर बारिश (Heavy Rain Alert in Rajasthan) हुई.

मौसम विभाग ने सोमवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक जिले में बारिश के साथ बिजली चमकने और बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा, झुंझुनू, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, जालोर, पाली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर में भारी बारिश की संभावना (Yellow alert in 21 districts of Rajasthan) जताई गई है.

पढ़ें- Gold Smuggling: कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 90 लाख का सोना, 3 महिला गिरफ्तार

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.8 डिग्री सेल्सियस.

बीकानेर में 34 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 34 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 31.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन जगहों पर हुई बारिश- बीते 24 घंटे में कई जगहों पर ज्यादा बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के जेतपुरा में 135 एमएम, कोटडी में 35 एमएम, धौलपुर में 117 एमएम, भीलवाड़ा में 29 एमएम, बीकानेर के खाजूवाला में 92 एमएम, डूंगरगढ़ में 86 एमएम, पुगल में 56 एमएम, कोलायत में 45 एमएम, बूंदी के नैनवा में 135 एमएम, चंदा के तालाब में 130 एमएम, गराड़ा में 82 एमएम, चूरू में 71 एमएम, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 65 एमएम, दानपुर में 58 एमएम, कुशलगढ़ में 42 एमएम, भरतपुर के भुसावर में 33 एमएम, महुआ में 59 एमएम, गंगानगर के रावला में 92 एमएम.

इसी तरह जयपुर के ममटोरी कला में 80 एमएम, चेंचला में 74 एमएम, नरेना में 68 एमएम, दूदू में 60 एमएम, जोबनेर में 51 एमएम, फुलेरा में 48 एमएम, कोटा के खटोली में 70 एमएम, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 101 एमएम, फतेहपुर में 62 एमएम, माउंट आबू में 70 एमएम, टोंक के टोरड़ी सागर में 92 एमएम, पीपलू में 75 एमएम, मालपुरा में 70 एमएम, चांदसेन में 60 एमएम, टोंक में 54 एमएम, टोडारायसिंह में 38 एमएम, नासिरदा में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details