राजस्थान

rajasthan

Weather Forecast Update: IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, आज 7 जिलों में Yellow Alert!

By

Published : Sep 16, 2021, 9:11 AM IST

IMD ने राजस्थान के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना (Weather Forecast By IMD) जताई है. 7 जिलों के लिए Yellow अलर्ट भी जारी किया गया है, पूर्वी राजस्थान में अति भारी बारिश का अनुमान है.

Weather Forecast Update
IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर:आज के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश का अनुमान (Heavy Rain Forecast) है. कल की तरह आज भी मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है. ऐसा पूर्वी राजस्थान के ऊपर अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बनने से होगा.

Horoscope Today 16 September 2021 राशिफल : कर्क, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन फलदायी

7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert For 7 Districts)

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. आज 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी ने पश्चिम राजस्थान के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं जयपुर और इसके आस पास के इलाकों के लिए मेघगर्जन के साथ कम वर्षा की संभावना जताई गई है. यहां आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

मानसून सक्रिय रहने की वजह

बंगाल की खाड़ी में बने अत्यंत कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान में मंगलवार से ही दिखाई दे रहा है. इस मानसून में पहली बार अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर राजस्थान के अधिकतर भागों पर दिखाई दे रहा है. राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और इस वजह से जमकर बारिश हो रही है. पूर्वी राजस्थान में अत्यंत कम दबाव क्षेत्र का असर अगले 2-3 दिनों तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details