राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Waqf Board Election: चेयरमैन पद के लिए चुनाव 17 जनवरी को, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

By

Published : Jan 5, 2022, 7:15 AM IST

राजस्थान वक्फ बोर्ड (Rajasthan Waqf Board Election) चेयरमैन पद के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चेयरमैन का चुनाव 17 जनवरी को होगा और इसके लिए 17 जनवरी को ही वक्फ बोर्ड कार्यालय में सदस्यों की बैठक भी बुलाई गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह मेहरा ने यह आदेश जारी किया है.

Rajasthan Waqf Board Election
राजस्थान वक्फ बोर्ड का 17 को चुनाव

जयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड (Rajasthan Waqf Board Election) के चेयरमैन का चुनाव आगामी 17 जनवरी को होगा. इसके लिए 17 जनवरी को ही वक्फ बोर्ड कार्यालय में सदस्यों की बैठक भी बुलाई गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह मेहरा ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

क्या है कार्यक्रम

चुनाव के लिए निर्वाचित एवं मनोनित सदस्यों की बैठक 17 जनवरी को ज्योति नगर स्थित राजस्थान वक्फ बोर्ड कार्यालय में सुबह 11 बजे बुलाई गई है. नामांकन, उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक की ओर से वक्फ बोर्ड कार्यालय में दाखिल किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी को ये दस्तावेज 17 जनवरी 2022 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच सौंपे जाएंगे.

पढ़ें- वक्फ बोर्ड के निवर्तमान चेयरमैन बुधवाली का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

नामांकन पत्र वक्फ बोर्ड कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी 12:30 बजे से करेगा. दोपहर 2:00 बजे से पहले नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और इसके लिए उम्मीदवार को व्यक्तिगत रुप से सूचना, मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी को देनी होगी. एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना (Counting For Rajasthan Waqf Board Election) होगी.

चैयरमैन बनने सकते हैं ये!

राजस्थान वक्फ बोर्ड में फिलहाल 9 सदस्य हैं इनमें समाजसेवी के रूप में खानू खान बुधवाली का भी नाम शामिल है. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन (Chairperson Of Rajjasthan Muslim Waqf Board) के लिए खानू खान बुधवाली का नाम ही फाइनल माना जा रहा है. पिछली बार भी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ही थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details