राजस्थान

rajasthan

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 19, 2022, 9:24 PM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Jaipur latest news, rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

ज्ञानवापी पर कमेंट पड़ा भारी, अलवर की भाजपा नेता को 56 टुकड़े करने की धमकी

अलवर की भाजपा नेता को ज्ञानवापी को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट (threat letter to alwar BJP leader) करना भारी पड़ गया. भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें सिर तन से जुदा करने के साथ ही 56 टुकड़े करने की धमकी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लंपी पर गरमाई सियासत: राजस्थान आएंगे संजीव बालियान...लेंगे हालात का जायजा

लंपी रोग को लेकर प्रदेश भर में सियासत तेज होती जा रही है. ऐसे में अब केंद्रीय पशुपालन मंत्री संजीव बालियान दो दिवसीय राजस्थान दौरे (Sanjeev Balyan Rajasthan two days visit) पर आ रहे हैं. वह 21 और 22 सितंबर को प्रदेश में रहेंगे और हालात का जायजा लेंगे.

पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना पर जूता उछालने वाले आरोपियों के बचाव में उतरे जूनियर बैंसला...

पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना पर जूता उछालने के आरोपियों के बचाव में जूनियर बैंसला उतर आए हैं. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सोमवार को गृह विभाग के एसीएस अभय कुमार से मुलाकात कर युवाओं पर दर्ज मुकदमों में रियायत देने और एफआईआर रद्द करने की मांग की.

सुरक्षा के लिए हम मौजूद हैं, बात नहीं मानी तो होगा आंदोलन...भड़के अनिरुद्ध सिंह ने दी चेतावनी

स्थानीय मंत्री और नेता यदि समझते हैं कि वो किसी भी ऐतिहासिक चीज को खत्म कर सकते हैं, तो यह गलत है. सुरक्षा के लिए हम मौजूद हैं. बात नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे. ये कहना है मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह का. उन्होंने भरतपुर प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया. यहां जानिए पूरा मामला...

सरिस्का खतरे में है, बचाने के लिए अब सड़क पर उतरना होगा : किरोड़ी लाल मीणा

सरिस्का के आसपास क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को अलवर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरिस्का खतरे में है. इसे बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे और गहलोत सरकार से लड़ाई लड़ेंगे.

घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला, पूर्व पति ने ही की वारदात

अजमेर में घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला (ex husband attack on woman) सामने आया है. महिला ने बताया कि हमला करने वाला आरोपी उसका पूर्व पति है जो अक्सर उसे धमकाता रहता है. महिला का राजकीय वाईएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेरोजगारों को बड़ी राहत, चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न पदों पर होंगी भर्तियां...CM गहलोत ने की घोषणा

राजस्थान के बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने चिकित्सा महकमे में खाली पड़े पदों पर जल्द भर्तियां करने का फैसला लिया है. इसे लेकर सीएम गहलोत ने विभागीय प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए चिकित्सा महाविद्यालयों के विभिन्न पदों सहित फार्मासिस्ट, नर्सिंग, फार्मासिस्ट, वार्ड अटेंडेंट आदि पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है.

डोटासरा बोले, भाजपा में सीएम पद के 7-8 दावेदार...पूनिया ने कहा- कांग्रेस में 2 लेकिन दोनों में लट्ठम लट्ठा

राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के विधायकों में तीखी नोकझोंक सदन के बाहर भी जारी रही. इस दौरान जयपुर में मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने भाजपा में सीएम पद के दावेदार को लेकर तंज कसा तो वहीं पूनिया ने भी पलटवार किया.

स्मृति शेष: प्रखर वक्ता थे आचार्य धर्मेंद्र, राम जन्मभूमि आंदोलन में था बड़ा योगदान

कथावाचक के रूप में प्रख्यात आचार्य धर्मेन्द्र ने एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में आज 19 सितम्बर 2022 को अंतिम सांसे लीं (Acharya Dharmendra Passes Away). 80 वर्षीय आचार्य धर्मेंद्र की गिनती उन हिंदूवादी नेताओं में होती है जिनका अयोध्या राम जन्मभूमि आंदोलन में बड़ा योगदान रहा है. उनका नाता विवादित बयानों से भी रहा. खासकर वो बयान जो उन्होंने राष्ट्रपिता को लेकर दिया था.

नागौर कोर्ट के बाहर बदमाशों ने की हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या, चंद मिनट में हुए फरार

नागौर कोर्ट के बाहर सोमवार को फायरिंग कर हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या करने का मामला सामने (Firing outside Nagaur court) आया है. वहीं गैंगस्टर के एक साथी को भी गोली लगी है. पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details