राजस्थान

rajasthan

TOP 10 @ 5 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Jun 24, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 4:59 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan latest news,  jaipur latest hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Horse Trading Case: दो साल पहले दर्ज करवाया था विधायकों की खरीद-फरोख्त का मुकदमा, पहले ही करनी थी कार्रवाई -महेश जोशी

पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने हॉर्स ट्रेडिंग के प्रकरण में देर से कार्रवाई होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले एसीबी में दर्ज करवाया था विधायकों की खरीद-फरोख्त का मुकदमा, अब जाकर गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस भेजा गया गया है. यह कार्रवाई पहले की जानी चाहिए थी.

Stone Pelting in Dholpur: आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार करने गई एसीबी टीम पर पथराव, छुड़ा ले गए आरोपी...एसीबी सीओ समेत तीन घायल

रिश्वत लेने के आरोपी हेड कॉन्सटेबल को गिरफ्तार करने धौलपुर गई करौली एसीबी की टीम पर परिजनों और पड़ोसियों ने पथराव (stone pelting on Karauli acb team in dholpur) कर दिया. आक्रोशित भीड़ एसीबी की गाड़ी में बैठे आरोपी हेड कॉन्सटेबल को भी छुड़ा ले गई. पथराव में एसीबी के सीओ और दो कॉन्सटेबल घायल हो गए.

राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी कार्ड इन सीटों पर डालेगा असर, भाजपा का तर्क- वोट बैंक पॉलिटिक्स नहीं जनजाति लोगों में भरोसा पैदा करने का है निर्णय...

राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को बनाकर (Draupadi Murmu NDA Candidate) भाजपा ने आदिवासी कार्ड खेला है. भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि इसका असर राजस्थान में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा.

Congress Alleged BJP : राजस्थान में मध्यावधि चुनाव पर जोशी बोले- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही भाजपा...करारा जवाब मिलेगा

पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. शुक्रवार को जयपुर में उन्होंने कहा कि राजस्थान में मध्यावधि चुनाव (PHED Minister on Rajasthan Mid Term Election) एक तरह से भाजपा के मुंगेरीलाल के सपने हैं और सपना देखने के लिए कोई भी स्वतंत्र है. प्रदेश के विधायकों और जनता ने पहले भी भाजपा की कोशिशों को करारा जवाब दिया है और आगे भी यही अंजाम होगा.

Bhilwara MLA Viral Video: विधायक ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों को पकड़ा रंगे हाथ, लगाई क्लास...

भीलवाड़ा का परिवहन विभाग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसकी वजह बना है सोशल मीडिया पर वायरल (Bhilwara MLA Viral Video) हो रहा वीडियो. इसमें विधायक कर्मचारियों को फटकारते नजर आ रहे हैं.

Rajasthan University Results: बीकॉम फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीकॉम फाइनल ईयर (B Com Final Result declared) का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करके विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Vasundhara Raje In Sirohi: पूर्व सीएम वसुंधरा को कांग्रेस की फिक्र, बोलीं- पार्टी धीरे धीरे चलती है

सूबे की पूर्व मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सिरोही में (Vasundhara Raje In Sirohi) थीं. यहां उन्होंने गहलोत सरकार की नीतियों पर प्रहार किया. आरोप लगाया कि कांग्रेस के आते ही प्रदेश में विकास की गति पर ब्रेक लग जाता है. वो भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.

Constable in Honeytrap: श्रीगंगानगर में बेटे के लिए CLG मेंबर कर रही थी हेड कॉन्स्टेबल को ब्लैकमेल

श्रीगंगानगर के हेड कान्स्टेबल को हनीट्रैप में फंसाने (Constable in Honeytrap) का मामला सामने आया है. आरोप है कि CLG सदस्य ने 2 महिलाओं संग मिलकर ब्लैकमेलिंग के जरिए 4 लाख की डिमांड रखी थी. मुख्य आरोपी ने अपने बेटे की तकदीर संवारने के लिए ये गंदा काम किया!

Upen Yadav On Dotasra: 8 दिन बाद जेल से रिहा हुए उपेन यादव, पीसीसी चीफ पर लगाए साजिश के आरोप

बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव गुरुवार को जेल से 8 दिन बाद रिहा हो गए. निकलने के साथ ही वो पूरे एक्शन में हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर साजिश का आरोप (Upen Attacks Dotasra) लगाया है.

फिर बाहर निकला विधायक खरीद-फरोख्त का जिन्न, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को एसीबी ने कराया नोटिस तामील

राजस्थान में एक बार फिर फोन टैपिंग का जिन्न बाहर निकल (MLA horse trading case) गया है. एसीबी ने 2 साल पुराने मामले में वॉइस सैंपल लेने के संबंध में कोर्ट की ओर से जारी नोटिस दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को तामील करवाया है.

Last Updated : Jun 24, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details