राजस्थान

rajasthan

चांदना बोले- विधायक अब फ्रंट फुट पर आकर खेल रहे हैं...

By

Published : Sep 26, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 9:23 PM IST

जयपुर में खेल मंत्री अशोक चांदना ने राजस्थान में चल रही राजनीतिक संकट (Rajasthan Political Crisis) पर कुछ भी बोलने बचते रहे. उन्होंने इतना ही कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार में ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. सुनिए और क्या कहा...

Kanota Cup Finals 2022
जयपुर में कानोता कप फाइनल

जयपुर. कानोता पोलो कप का फाइनल मैच सोमवार को जयपुर के रामबाग पोलो ग्राउंड (Rajasthan Political Crisis) पर खेला गया. मैच के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है.

हालांकि, पिछले 2 दिन से चल रहे इस सियासी ड्रामे पर कुछ बोलने से खेल मंत्री अशोक चांदना ने इंकार कर दिया. उन्होंने यह जरूर कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार में अपनी बात रखने का सबको हक है. ऐसे में विधायक अब फ्रंट फुट पर आकर खेल रहे हैं. चांदना ने यह भी कहा कि इस सियासी संकट पर मैं कुछ कहना नहीं चाहता, क्योंकि अक्सर मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जनता से जुड़े हुए कोई भी कार्य नहीं रुकेंगे.

खेल मंत्री अशोक चांदना का बयान

पढ़ें. Anjana Big Statement : लोकतंत्र में अपनी बात रखना बगावत नहीं...

पढ़ें. Rajasthan Politics: लोकतंत्र में फैसला गिनती से होता है और वह कल हो चुका- खाचरियावास

जिस ट्रैक पर जनता का काम हो रहा है वह जारी रहेगा. उन्होंने कहा (Ashok Chandna on Rajasthan Tussle) कि कांग्रेस एक परिवार है और इस परिवार में किसी भी स्तर पर जाकर अपनी बात रखनी पड़े तो हम लोग जरूर रखेंगे. परिवार में ही इसका समाधान किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बने रहेंगे या नहीं इसे लेकर अशोक चांदना ने कहा कि हर प्रश्न का उत्तर आने वाला समय देगा.

जयपुर के पोलो ग्राउंड पर आयोजित हुए कानोता कप के फाइनल (Kanota Cup Finals in Jaipur) में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत मंत्री उदयलाल आंजना, लालचंद कटारिया भी पहुंचे थे. यहां अशोक चांदना की टीम चांदना केरोसिल और मास बुजीस के बीच फाइनल खेला गया. हालांकि यह मुकाबला खेल मंत्री अशोक चांदना की टीम हार गई.

Last Updated :Sep 26, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details