राजस्थान

rajasthan

बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच गहलोत सरकार का निर्णय, अब ऑफलाइन के साथ ही चलानी होगी ऑनलाइन क्लास

By

Published : Nov 26, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 3:33 PM IST

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

15:27 November 26

बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच गहलोत सरकार का निर्णय, अब ऑफलाइन के साथ ही चलानी होगी ऑनलाइन क्लास 

निर्णय सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास भी चलाना होगा अनिवार्य  

बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले अभिभावकों की लिखित में लेनी होगी अनुमति  

स्कूल प्रशासन बच्चों को स्कूल आने के लिए नहीं कर सकता बाध्य

गृह विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

12:52 November 26

होटल पर बैठे 2 युवकों पर अज्ञात लोगों ने किया ताबड़तोड़ हमला

चाकसू- होटल पर बैठे 2 युवकों पर अज्ञात लोगों ने किया ताबड़तोड़ हमला 

हमले में एक युवक गंभीर, जबकि उपचार के दौरान एक अन्य युवक की मौत होने की मिल रही सूचना 

घटना के बाद दोनों घायल युवकों को चाकसू से जयपुर SMS किया था रेफर 

2-3 गाड़ियों में सवार डेढ़ दर्जन हमलावरों ने बीते रात 11 बजे करीब गरीब नवाज होटल पहुंचकर ताबड़तोड़ वार किए

12:23 November 26

श्रीगंगानगर से माकपा नेता एवं भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया कांग्रेस में शामिल

श्रीगंगानगर से माकपा नेता एवं भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया कांग्रेस में शामिल

ठोलिया समेत 20 नेताओं ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दिलाई सदस्यता

12:23 November 26

जयपुर: आर-पार के मूड में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ

जयपुर: आर-पार के मूड में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ

1 दिसंबर से प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान का करेंगे बहिष्कार।

15 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं लगातार आंदोलन।

1 से 3 दिसंबर तक करेंगे अभियान के कार्यों का बहिष्कार।

मांगे नहीं माने जाने पर कर्मचारी संघ अपनाएगा हड़ताल का रुख।

12:08 November 26

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का भिवाड़ी दौरा

बहरोड़ : पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का भिवाड़ी दौरा

सचिन पायलट का कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने नेतृत्व में किया जाएगा स्वागत  

तिजारा विधायक संदीप यादव के भतीजे की शादी समारोह में भाग लेने जा रहे हैं भिवाड़ी

11:12 November 26

भगवान शिव को मंदिर छोड़ जाना पड़ेगा हिमालय...! सिंचाई विभाग ने भेजा नोटिस

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa)जिला में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) द्वारा इन दिनों अपनी जमीन की सुध ली जा रही है. नहर के दाईं ओर सर्विस रोड के बाद हुए अवैध कब्जा (Illegal possession)को हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने नोटिस (Notice)भेजना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं नोटिस में सप्ताह भर में जवाब तलब किया है. वहीं, सिंचाई विभाग द्वारा जारी नोटिस (Notice issued by Irrigation Department) में शिव मंदिर (Shiv mandir) का भी नाम शामिल है. जिसे देखने के बाद जांजगीर में ये नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है.

10:44 November 26

प्रशासन गांवों के संग अभियान की समस्या समाधान हेतु मंत्री समूह समिति गठित

प्रशासन गांवों के संग अभियान की समस्या समाधान हेतु मंत्री समूह समिति गठित   

परसादी लाल मीणा, लालचंद कटारिया, सालेह मोहम्मद, गोविंद राम मेघवाल होंगे सदस्य   

रामलाल जाट को बनाया समन्वयक 

कैबिनेट सचिवालय ने जारी किया आदेश

10:23 November 26

पुष्कर में विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित

पुष्कर में विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित 

5 दिन पहले ही पुष्कर भ्रमण पर आया है पर्यटक 

चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची पर्यटक के गेस्ट हाउस 

पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर हो सकती है सैंपलिंग 

पुष्कर के पंच रोड स्थित एक निजी होटल में ठहरा हुआ है पर्यटक

10:07 November 26

बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच गहलोत सरकार का निर्णय, अब ऑफलाइन के साथ ही चलानी होगी ऑनलाइन क्लास

जयपुर - आज से फिर शुरू हुआ मिडी बसों का संचालन

बगराना डिपो से बसों का संचालन हुआ शुरू

47 बसों का संचालन बंद होने से यात्री हो रहे थे परेशान

5 रूटों पर 15 से 20 हजार यात्रियों को हो रहीं थी परेशानी

JCTSL प्रबंधन से 1 करोड़ 24 लाख भुगतान के बाद संचालन शुरू

Last Updated : Nov 26, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details