राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Corona Update: 9771 नए मामले, 22 संक्रमितों की मौत

By

Published : Jan 25, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 10:42 PM IST

राजस्थान में कोरोना के 9771 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं सबसे अधिक केस जयपुर से दर्ज किया गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 92692 पहुंच गई है.

Rajasthan Corona Update, Jaipur latest news
राजस्थान में कोरोना के 9771 नए केस

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के 9 हजार 771 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 22 संक्रमितों की मौत हो गई. सबसे अधिक केस के साथ सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों ने जयपुर में ही दम तोड़ा है (Corona cases in Rajasthan).

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 297, अलवर से 1030, बांसवाड़ा से 219, बारां से 144, बाड़मेर से 106, भरतपुर से 501, भीलवाड़ा से 151, बीकानेर से 198, बूंदी से 86, चित्तौड़गढ़ से 332, चूरू से 163, दौसा से 52, धौलपुर से 113, डूंगरपुर से 258, श्रीगंगानगर से 550, हनुमानगढ़ से 429, जयपुर से 2140, जैसलमेर से 84 केस दर्ज किए गए हैं. जालोर से 6, झालावाड़ से 87, झुंझुनू से 76, जोधपुर से 741, करौली से 3, कोटा से 355, नागौर से 99, पाली से 322, प्रतापगढ़ से 78, राजसमंद से 154, सवाई माधोपुर से 132, सीकर से 157, सिरोही से 20, टोंक से 216 और उदयपुर से संक्रमण के 472 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा अकेले जयपुर से 8 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई (Corona death in Rajasthan) है.

यह भी पढ़ें.1 year Old Corona Positive in Churu: जिले से 180 कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें 11 बच्चे शामिल

इसके अलावा बीकानेर से 3, जोधपुर से 2, अजमेर से 1, अलवर से 1, बूंदी से 1, दौसा से 1, श्रीगंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 1, झालावाड़ से 1, कोटा से 1 और नागौर से 1 मरीज की मौत की गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 92692 पहुंच गई है (Active cases in Rajasthan).

Last Updated :Jan 25, 2022, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details