राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Corona Update: 9 संक्रमितों की मौत... 7056 नए केस दर्ज

By

Published : Jan 18, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 8:56 PM IST

राजस्थान में कोरोना के 9711 नए केस दर्ज किए गए. वहीं 9 संक्रमितों की मौत हो गई. दूसरी ओर अच्छी खबर रही कि मंगलवार को 7056 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए.

Rajasthan Corona Update
राजस्थान में कोरोना

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना का कहर देखने को मिला (Corona cases in Rajasthan). मंगलवार को 9 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया (Corona death in Rajasthan). जबकि 9711 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा 2358 मरीज राजधानी में मिले. वहीं अब स्वास्थ्य महकमे ने तीसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए घर-घर सर्वे और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सैंपलिंग का काम भी शुरू किया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेटेड मरीजों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जा रही है.

कोरोना की तीसरी लहर में अब मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से जयपुर और जोधपुर में दो-दो जबकि अलवर, अजमेर ,बीकानेर, दौसा और करौली में एक-एक मौत हुई. कुल 9711 पॉजिटिव मरीजों में से अकेले राजधानी में 2358 के सामने आए हैं (Corona in Jaipur). इस बार पिछली दो लहर की तुलना में रिकवरी रेट बेहतर है. मंगलवार को 7056 मरीज रिकवर हुए. जिसका कारण प्रदेश में हो रहे अच्छे वैक्सीनेशन को बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.Demand to declare Frontline Worker: सहकारी बैंक और बैंक कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग फिर शुरू

प्रदेश में 18 जनवरी तक 8 करोड़ 90 लाख 91 हजार 416 लाभार्थियों को कोविड-19 की डोज दी जा चुकी है. इनमें 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों की संख्या 26 लाख 6 हजार 24 है. जबकि 4 लाख 76 हजार 257 प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी (Precaution dose in Rajasthan) है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग तेज की गई है. पहले जहां 4000 सैंपल लिए जा रहे थे, उसकी बजाय अब 16 हजार सैंपलिंग हो रही है. एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सभी डिस्पेंसरीज, भीड़भाड़ वाले इलाके और आवश्यकता पड़ने पर घर-घर जाकर सैंपलिंग की जा रही है. जिससे लोगों को जल्द डिटेक्ट कर सुरक्षित किया जा सके.

सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा

सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 25 बाइक एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है. डिस्पेंसरी से मिली जानकारी और 181 पर दर्ज शिकायतों के आधार पर होम आइसोलेटेड पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीम पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करने का भी काम कर रही है. वहीं कोरोना के मद्देनजर शहर को 23 भागों में बांटा गया है. जिसमें इंसिडेंट कमांडर भी लगे हुए हैं. जिनकी निगरानी में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं. जिससे कोरोना की रोकथाम की जा सके.

उदयपुर में पहली डोज शत-प्रतिशत लगी

उदयपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को एक सुखद खबर सामने आई. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार झीलों की नगरी उदयपुर में पहली डोज शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार का दिन उदयपुर वासियों के लिए शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन की मंगल सूचना लेकर आया. आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण एक और जहां चिकित्सा विभाग को इस बाबत काफी मशक्कत करनी पड़ी.वही प्रशासन ने भी हर स्तर पर सहयोग करते हुए इस गौरव को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Last Updated :Jan 18, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details