राजस्थान

rajasthan

Covid 19 in Rajasthan : कोरोना के 13,049 नए मरीज, 21 संक्रमितों की मौत...जयपुर में आए सबसे अधिक केस

By

Published : Jan 26, 2022, 8:13 PM IST

राजस्थान में कोरोना (Corona cases in Rajasthan) के 13,049 नए केस दर्ज किए गए हैं. सबसे अधिक केस जयपुर से 2,234 दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस (Active cases in Rajasthan) की संख्या 94,148 पहुंच गई है.

Covid 19 in Rajasthan
Covid 19 in Rajasthan

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना (Corona cases in Rajasthan) के 13 हजार 49 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 21 संक्रमितों की मौत हो गई. सबसे अधिक 2,234 नए संक्रमित जयपुर में मिले हैं.

जयपुर और जोधपुर में सबसे अधिक मौत :प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही मरीजों की मौत से डर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 13049 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 21 मौतें (Corona death in Rajasthan) हुई हैं. जयपुर और जोधपुर में सबसे अधिक 4-4 मौत हुई है. इसके अलावा अजमेर में 1, अलवर में 1, बाड़मेर में 1, बीकानेर में 2, डूंगरपुर में 1, जालोर में 1, झुंझुनूं में 1, कोटा में 1, नागौर में 2, सीकर में 1 और उदयपुर में 1 मौत हुई है. प्रदेश में मौत का आंकड़ा 9 हजार 161 पहुंच गया है.

पढ़ें :Churu Corona Update: कोरोना के 180 नए मामले आए सामने, एक साल के 4 बच्चे पॉजिटिव

2,234 पॉजिटिव मरीज जयपुर में मिले :राजधानी जयपुर में बुधवार को 2234 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी के अलावा अजमेर में 558, अलवर में 1846, बांसवाड़ा में 205, बारां में 182, बाड़मेर में 162, भरतपुर में 588, भीलवाड़ा में 213, बीकानेर में 223, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ़ में 424, चूरू में 171, दौसा में 97, धौलपुर में 127, डूंगरपुर में 346, गंगानागर में 801, हनुमानगढ़ में 226, जैसलमेर में 84, जालोर में 18, झालावाड़ में 237, झुंझुनू में 184, जोधपुर में 1000, करौली में 92, कोटा में 471, नागौर में 374, पाली 278, प्रतापगढ़ में 161, राजसंमद में 288, सवाई माधोपुर में 226, सीकर में 227, सिरोही में 76, टोंक में 209, उदयपुर में 673 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- 1 year Old Corona Positive in Churu: 13 साल से कम उम्र के 11 बच्चे भी मिले कोरोना संक्रमित

बुधवार को 11,572 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केस 94,148 हो गए. जयपुर में सबसे अधिक 24,712 एक्टिव केस रहे. प्रदेश में अब तक 1162202 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1058893 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details