राजस्थान

rajasthan

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय दौरा, नेताओं से लेंगे फीडबैक

By

Published : Sep 8, 2020, 3:08 PM IST

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय दौरा शुरू होने वाला है. इस दौरे में माकन हर जिले के नेताओं से मिलकर जिले का फीडबैक लेंगे. इस दौरान माकन अजमेर, नागौर, झुंझुनू समेत कई जिलों का दौरा करेंगे.

अजय माकन का दौरा, Ajay Makan tour
अजय माकन का दो दिवसीय दौरा

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन का दो दिवसीय राजस्थान दौरा बुधवार से शुरू होने जा रहा है. अजय माकन अजमेर संभाग के पांचों जिलों के नेताओं का फीडबैक लेंगे तो वहीं, गुरुवार को माकन जयपुर संभाग के नेताओं से मिलकर उनका फीडबैक लेंगे.

बुधवार को अजय माकन पहले अजमेर संभाग का दौरा करेंगे और अजमेर के होटल मेरवाड़ा में कांग्रेस नेताओं से फीडबैक लेंगे. अजमेर संभाग के फीडबैक में पहले 11 बजे अजमेर शहर का फीडबैक लिया जाएगा. उसके बाद 12 बजे से अजमेर देहात में फीडबैक कार्यक्रम होगा. 12:45 पर भीलवाड़ा जिले के नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा. तो वहीं, नागौर का 3 बजे और टोंक का फीडबैक 4 बजे होगा.

पढ़ेंःगहलोत और पायलट कैंप में अभी भी हैं दूरियां...जन्मदिन के आयोजनों ने खोले पोल

अजमेर का एक दिवसीय दौरा करने के बाद अजय माकन जयपुर लौट आएंगे और गुरुवार की सुबह माकन जयपुर संभाग के जिलों के नेताओं से फीडबैक लेंगे. जयपुर में सुबह 10:15 बजे, जयपुर शहर का 11 बजे, जयपुर देहात का 12 बजे, अलवर का 12:45 पे, झुंझुनू का 3 बजे, सीकर का 4 बजे और उसके बाद दौसा जिले के नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details