जयपुर.उत्तराखंड में लगातार बारिश और बाढ़ के हालातों से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तेज बारिश और बाढ़ की वहज से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. उत्तराखंड में आई विपदा पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने दुःख जताया है. गहलोत ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, इस संकट की घड़ी में वे मजबूत बने रहें.
उत्तराखंड में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण कई लोगों की जान गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. वे मजबूत बने रहें. प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
पढ़ें:'आधी आबादी' को लेकर प्रियंका गांधी का निर्णय स्वागत योग्य, दूसरी पार्टियों को भी सोचना होगा : ज्योति खंडेलवाल
दरअसल, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. नदी नाले उफान पर हैं. नैनीताल में झील का पानी माल रोड के ऊपर बह रहा है. लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है. इस बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आसमान से ऐसी आफत बरस रही है कि जमीन पर त्राहिमाम मचा है. बारिश के बीच पानी के तेज बहाव की वजह से नदियां उफान पर हैं. ऋषिकेश में जहां गंगा की लहरें गोता लगा रही हैं, वहीं नैनीताल में झील का पानी माल रोड तक आ पहुंचा है. गंगा और उसकी सहायक नदियां रौद्र रूप में हैं.