राजस्थान

rajasthan

उपचुनाव में हार पर राजनीतिक संन्यास की बात कहने वाले अशोक चांदना बोले- आज सेमीफाइनल में जीत...फाइनल भी कांग्रेस ही जीतेगी

By

Published : Nov 2, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 1:37 PM IST

राजस्थान उपचुनाव में हार पर राजनीतिक संन्यास की बात कहने वाले अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा के टिकट वितरण में ब्लंडर ओर गहलोत सरकार के कामकाज के चलते जीत का भरोसा था. आज सेमीफाइनल था और विधानसभा चुनाव का फाइनल भी कांग्रेस पार्टी जीतेगी.

Ashok Chandna, Dhariawad by-election
अशोक चांदना

जयपुर. कांग्रेस पार्टी धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव में जीत के मुहाने पर खड़ी है. अब केवल औपचारिकता बची है कि दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत घोषित हो. लेकिन इन उपचुनाव में अगर किसी नेता का स्टेटमेंट सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा था तो वह था राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना का.

पढ़ें- Rajasthan Bypolls Result 2021 LIVE: धरियावद में कांग्रेस की जीत, वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत 8088 वोटों से आगे

चांदना ने चुनाव प्रभारी मंत्री होते हुए यह कहा था कि अगर धरियावद चुनाव कांग्रेस पार्टी हार जाती है तो वह राजनीति से संयास ले लेंगे. आज धरियावद के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं और कांग्रेस ने बड़ी जीत इस सीट पर दर्ज की है. ऐसे में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि उन्हें भाजपा लीडरशिप की ओर से किए गए टिकट वितरण में ब्लंडर और गहलोत सरकार के अब तक के कार्यकाल में किए गए कामकाज पर पूरा भरोसा था.

आज सेमीफाइनल में जीत

चांदना ने कहा कि यही कारण था कि उन्होंने यह बयान दिया. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बयानों से कोई पार्टी हारती या जीतती नहीं है बल्कि हार जीत में सबसे ज्यादा असर पार्टी का जनता पर भरोसा होती है.

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में दोनों सीट तो आसानी से जीत ही रही है, इसके साथ ही यह जीत आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल के तौर पर भी है जो वह जीत गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी इस जीत को दोहराते हुए सरकार बनाएगी.

Last Updated : Nov 2, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details