राजस्थान

rajasthan

बत्तीलाल ने लगाई कांग्रेस की बत्ती, दलित की हत्या पर राजस्थान में क्यों नहीं हुआ राहुल-प्रियंका का राजनीतिक पर्यटन : पूनिया

By

Published : Oct 11, 2021, 6:00 PM IST

राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने लखीमपुर खीरी घटना पर मौन व्रत और दलित हत्या को लेकर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मौन में भी उनकी अपनी सुविधा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूनिया ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

Satish Poonia, Jaipur news
Satish Poonia Exclusive Interview

जयपुर. प्रदेश की राजधानी में सोमवार को सियासी पारा उबाल पर रहा. लखीमपुर खीरी की घटना (Lakhimpur Kheri incident) पर कांग्रेस ने जहां मौन व्रत रखा तो बीजेपी ने रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच कांग्रेस के मौन व्रत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मुखर दिखे. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पूनिया ने कांग्रेस के मौन व्रत को सियासी दिखावा बताया. साथ ही उन्होंने रीट परीक्षा धांधली से लेकर बिगड़ती कानून व्यवस्था तक पर कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

ईटीवी भारत बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) मुखर ही कब थी, जो अब मौन होगी. पूनिया के अनुसार कांग्रेस के मौन में भी उनकी अपनी सुविधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं को सब कुछ दिखता है लेकिन राजस्थान में जो कानून व्यवस्था आज चुनौती बनी हुई है, उसके बारे में आज तक प्रियंका और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का राजनीतिक पर्यटन नहीं हुआ.

सतीश पूनिया का Exclusive Interview

पूनिया ने कहा लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र तो कांग्रेस के नेता करते हैं. पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लखीमपुर के लोगों के लिए 50-50 लाख की घोषणा भी करते हैं लेकिन राजस्थान के पीलीबंगा (Pillibanga Dalit Murder) के प्रेमपुरा में हुई दलित की हत्या के मामले में यह सब चुप है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में तो इस दलित परिवार को सरकार के खजाने से मिलने वाली लिमिटेड संबल राशि भी समय पर नहीं मिली.

पीलीबंगा दलित पीड़ित परिवार के यहां भाजपा नेता नहीं गए यह सफेद झूठ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से जब पूछा गया कि पीलीबंगा में दलित युवक की हत्या के मामले में सियासत तो बहुत हो रही है लेकिन भाजपा और कांग्रेस का कोई प्रमुख नेता अब तक इस पीड़ित परिवार से मिलने क्यों नहीं गया और यह कितना उचित है. तब सतीश पूनिया ने कहा कि यह बिल्कुल सफेद झूठ है कि भाजपा का कोई नेता पीड़ित परिवार के पास नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में दलित की हत्या पर तुरंत हुई कार्रवाई, लेकिन UP सरकार किसानों की हत्या के बाद भी निरंकुश : डोटासरा

उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता तो इस परिवार का दुख दर्द जानने नहीं पहुंचे लेकिन बीजेपी का स्थानीय मंडल अध्यक्ष पीड़ित परिवार के दुख में 3 दिन सोया नहीं और एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस पीड़ित परिवार को संभल देने के लिए खड़ा रहा.

सतीश पूनिया ने रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को वापस दोहराया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बत्तीलाल ने तो कांग्रेस के विचार को भी बत्ती लगा दी और राजस्थान के बेरोजगारों को भी लेकिन बत्तीलाल जब राज उगलेगा तो सरकार पर भी गाज आएगी. ऐसे में जितना जल्दी इसका पर्दाफाश होगा, उतना ही जल्दी बेरोजगार युवकों को न्याय मिल पाएगा. पूनिया ने कहा इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए यह जांच सीबीआई को सौंपी जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें.रीट परीक्षा पेपर लीक मामला : सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया हुए शामिल

कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. जिस तरह हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं, ठीक वही हालत कांग्रेस की भी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का मौन व्रत कांग्रेस के नेता कर रहे हैं, वो केवल खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की तरह है क्योंकि देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है.

गौरतलब है कि सोमवार को लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा मामले में कांग्रेस ने देश भर में मौन व्रत रखा. राजस्थान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान भाजपा पर कई आरोप भी लगाए. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार भी किया और साथ ही पीलीबंगा में दलित युवक की हत्या और रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में भी घेरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details